Homeदेशये है सरोजनी नगर का बाप! कौड़ियों के भाव बिकते हैं कपड़े,...

ये है सरोजनी नगर का बाप! कौड़ियों के भाव बिकते हैं कपड़े, बोरा भरकर ले जाते हैं लोग

-


भारत में अब लोग ब्रांडेड कपड़ों के शौक़ीन हो गए हैं. पहले जहां लोग गली-मोहल्ले से ही खरीददारी कर लेते थे, वहीं अब ज्यादातर लोग मॉल्स से शॉपिंग करने आते हैं. लेकिन इसके बाद भी कुछ ऐसे मार्केट हैं, जहां इन मॉल्स से भी ज़्याफ़ा भीड़ नजर आती है. दिल्ली का सरोजनी नगर मार्केट इसी में से एक है.

सरोजनी नगर में आपको पचास रुपए में भी कपड़े मिल जायेंगे. ऐसे में कई लोग इसे सस्ते कपड़ों के मार्केट के तौर पर जानते हैं. लेकिन अगर हम आपसे ये कहें कि पानीपत में एक ऐसा मार्केट है, जो सरोजनी नगर का भी बाप है तो? जी हां, जिस मार्केट की हम बात कर रहे हैं, वहीं से सरोजनी नगर के लिए भी कपड़े खरीदे जाते हैं. यानी इसी मार्केट से सरोजनी नगर के लिए कपड़े सप्लाई किए जाते हैं.

किलो के भाव मिलते हैं कपड़े
पानीपत के इस मार्केट में भारत के कई हिस्सों से लोग खरीददारी के लिए आते हैं. यहां कपड़े पीस नहीं बल्कि किलो के भाव बिकते हैं. जी हां, यहां दुनियाभर से पहने हुए कपड़े आते हैं. इन्हें उनकी कंडीशन के हिसाब से छांटा जाता है. इसके बाद अलग-अलग कैटेगरी में बांटकर उनकी बिक्री की जाती है. आपको बता दें कि सरोजनी नजर से लेकर लाजपत नगर मार्केट तक में इसी बाजार से कपड़े ले जाकर बेचे जाते हैं.

Tags: Ajab Gajab, Cheaper rate, Designer clothes, Khabre jara hatke, Panipat News, Shocking news, Theft Cases, Weird news





Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts