Homeदेशरविवार के उपाय: सूर्य देव को कर लिया प्रसन्न... तो सफलता चूमेगी...

रविवार के उपाय: सूर्य देव को कर लिया प्रसन्न… तो सफलता चूमेगी कदम, आज से शुरू करें ये काम

-


उज्जैन. ज्योतिष शास्त्र में सूर्य देव को सभी ग्रहों का राजा माना जाता है. कुंडली में अगर सूर्य मजबूत तो यश-सम्मान, पद-प्रतिष्ठा जातक को मिलता है, वहीं सूर्य के कमजोर होने पर जातक को संघर्ष करना पड़ता है. उज्जैन के ज्योतिषाचार्य रवि शुक्ला के मुताबिक, सूर्य देव की आराधना हर राशि के जातक को करनी चाहिए. सूर्यदेव को प्रसन्न करने के लिए रविवार का दिन सबसे शुभ होता है. इस दिन ये उपाय करने से सूर्यदेव प्रसन्न होते हैं. जीवन में सुख, शांति और समृद्धि आती है.

रविवार की पूजा का महत्व
सनातन धर्म में प्रत्येक दिन सूर्य को जल देने की परंपरा है, लेकिन रविवार के दिन सूर्य को जल अर्पित करने से विशेष लाभ प्राप्त होता है. इस दिन भगवान सूर्य की पूजा की जाए तो व्यक्ति को निश्चित तौर पर सफलता मिलती है. किसी व्यक्ति पर सूर्यदेव की कृपा है तो उसके लिए सुख-समृद्धि के द्वार खुल जाते हैं. सभी कष्टों से मुक्ति मिलती है.

ऐसे दीजिए सूर्य को अर्घ्य
मान्यता के अनुसार, रोजाना सूर्यदेव को अर्घ्य देना चाहिए. लेकिन, रविवार को सूर्यदेव को अर्घ्य देने का विशेष महत्व है. रविवार के दिन प्रातः ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान ध्यान करके उगते सूर्य को अर्घ्य देने से सूर्यदेव की कृपा प्राप्त होती है. सूर्यदेव को जल देने के लिए तांबे के कलश का इस्तेमाल करना चाहिए. साथ ही जल में लाल फूल, रोली, अक्षत और मिश्री डालने के बाद अर्घ्य देना चाहिए.

मछलियों को खिलाएं आटा
ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि यदि किसी व्यक्ति कुंडली में सूर्य ग्रह कमजोर हो, तो ऐसे व्यक्ति को रविवार के दिन मछलियों को आटे की गोलियां बनाकर खिलानी चाहिए. माना जाता है कि ऐसा करने से कुंडली में सूर्य मजबूत होता है और व्यक्ति के जीवन में आ रही परेशानियां दूर होती हैं.

लाल रंगा वस्त्र पहनें
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, अगर आप सूर्य देव को प्रसन्न करना चाहते हैं, तो रविवार के दिन लाल रंग के वस्त्र का दान करें. अगर आप दान नहीं कर सकते हैं, तो रविवार के दिन लाल रंग का वस्त्र धारण करें. इस उपाय को करने से सूर्य देव का आशीर्वाद प्राप्त होता है.

इस मंत्र का जाप
कुंडली में सूर्य को मजबूत करने के लिए ‘ऊं ह्रां ह्रीं ह्रौं स: सूर्याय नम:’ मंत्र का जाप करें. अगर आपके पास पर्याप्त समय है, तो कम से कम 108 बार जप करें.

इन सामग्री का करें दान
रविवार के दिन दान करना बहुत शुभ माना जाता है. मान्यता है कि इस दिन गुड़, दूध, चावल और कपड़े का दान करने से सूर्य देव की कृपा प्राप्त होती, जो व्यक्ति ये चीजें दान करते हैं, उसके किसी भी काम में अड़चन नहीं आती है.

Tags: Dharma Aastha, Local18, Religion 18, Ujjain news

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts