सुशांत सोनी/हजारीबाग. रांची से चलकर पटना जाने वाली वंदे भारत ट्रेन पर पथराव हुआ है. ट्रेन नंबर 22350 ट्रेन पर हजारीबाग के चरही एवं बेस रेलवे स्टेशन के बीच में पथराव हुआ है जिससे ट्रेन को नुकसान पहुंचा है और बोगी नंबर E-1 वन की सीट नंबर 5 और 6 के पास का ग्लास पूरी तरह टूट गया. हालांकि, इससे अंदर बैठे किसी यात्री को नुकसान नहीं पहुंचा है. लेकिन देश के सबसे हाई क्लास ट्रेनों में से एक वंदे भारत ट्रेन की सुरक्षा में यह चूक है. हालांकि अभी इस पर किसी भी तरह की आधिकारिक पुष्टि अधिकारियों ने नहीं की है कि ये पत्थर किसने चलाये एवं ये घटना कैसे घटित हुई.
बता दें कि इस पथराव में खिड़की के शीशे बुरी तरह से चकनाचूर हो गये. हालांकि, राहत की बात है कि ट्रेन में बैठे किसी यात्री को कोई नुकसान नहीं हुआ है. हाई क्लास ट्रेन में सुरक्षा में चूक होने पर कई सवाल भी है. वहीं, जानकारी के अनुसार, सीसीटीवी फुटेज के जरिए और सामाजिक तत्वों की पहचान की कोशिश हो रही है. वहीं, इस हमले को लेकर आधिकारिक रूप से कुछ नहीं कहा गया है और न ही किसी ओर से इस घटना की आधिकारिक पुष्टि ही की गई है.
वहीं, सूत्रों से खबर है कि रेलवे पुलिस इस मामले में यह पड़ताल कर रही है कि किसने और क्यों पत्थरबाजी की, सीसीटीवी के आधार पर इसके सुराग खोजने की कोशिश की जा रही है. बता दें कि वंदे भारत ट्रेन पर पथराव की ऐसी घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. यह अपने आप में कई सवाल खड़े करता है कि जिस रूट पर इतनी अच्छी और देश की सबसे अच्छी क्वालिटी की ट्रेन वंदे भारत चलती है, उस रूट पर ट्रेन पर पत्थर चल रहे हैं. यह पहली घटना नहीं है जब इस प्रकार की घटना वंदे भारत ट्रेन के साथ इस रूट में घटी है. इससे पहले भी इस ट्रेन पर पत्थर चल चुके हैं.
कुछ महीने पहले ही बिहार के कटिहार और किशनगंज में वंदे भारत ट्रेन पर पथराव की कई घटनाएं हो चुकी हैं. बता दें कि ट्रेनों पर पथराव के खिलाफ कार्रवाई के लिए कानून भी है और सजा का प्रावधान भी है, बावजूद इसके ऐसी घटनाएं लगातार सामने आ रहीं हैं. जाहिर तौर पर इसे सुरक्षा में चूक कहेंगे और इसकी सुरक्षा को लेकर रेलवे पुलिस एवं अधिकारियों को सोचने की जरूरत है.
Tags: Hazaribagh news, Jharkhand news, Vande bharat train
FIRST PUBLISHED : September 5, 2024, 08:19 IST