रांची. मोटर दुर्घटना दावा संबंधित लोगों के लिए एक अच्छी खबर है. जिनके मामले कोर्ट में अटके हैं, उनके केस जल्द निपटा दिए जाएंगे. दरअसल, झालसा अध्यक्ष सह जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद की पहल पर 8 जून को मोटर दुर्घटना दावा संबंधी मामले को लेकर विशेष लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है.
इसकी तैयारियों को लेकर रांची सिविल कोर्ट के न्यायायुक्त दिवाकर पांडेय की अध्यक्षता में न्यायिक पदाधिकारियों, इंश्योरेंस कंपनी और अन्य हितधारकों के साथ बैठक हुई. इसमें मोटर वाहन दुर्घटना अधिनियम से संबंधित मामलों को देखते हुए न्यायायुक्त ने कुछ अहम निर्देश दिए हैं.
लोगों को मिलेगा जल्द न्याय
न्याय आयुक्त ने कहा कि आगामी विशेष लोक अदालत को सफल बनाने के लिए अधिक से अधिक वादों को चिह्नित कर पक्षकारों को नोटिस भेजें, ताकि झालसा के निर्देशानुसार संबंधित लंबित वादों को सफलतापूर्वक निपटाया जा सके और लोगों को न्याय मिल सके. अधिवक्ताओं व न्यायिक पदाधिकारी को संबोधित करते हुए प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेश शरण सिंह ने कहा कि आठ जून को होने वाली विशेष लोक अदालत में मोटर यान दुर्घटना से संबंधित सभी मामलों के निष्पादन में सबके सहयोग की आवश्यकता है.
भेजे जाएंगे नोटिस
बता दें कि झालसा के अनुसार 6 मई से 2 जून तक सभी पक्षकारों को नोटिस भेजने का लक्ष्य रखा गया है. 3 से 7 जून तक राज्य के सभी जिला व अनुमंडल में प्री-लोक अदालत की बैठक होगी.
Tags: Local18, Lok Adalat, Ranchi news
FIRST PUBLISHED : May 15, 2024, 23:48 IST