Homeदेशरांची में एक बार फिर फर्स्ट वोटर बनी यह महिला, किसी ने...

रांची में एक बार फिर फर्स्ट वोटर बनी यह महिला, किसी ने कराया बारात को इंतजार

-


 Jharkhand Election 2024. झारखंड की राजधानी रांची विधानसभा क्षेत्र में चुनावी रंग लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. कहीं पर मतदान करने के बाद लोग जमकर पूड़ी कचौड़ी का आनंद ले रहे हैं तो कहीं जलेबी खा रहे हैं. कोई फर्स्ट वोटर बनने के लिए सुबह 4  बजे से लाइन में लगा है, तो कोई पैरालिसिस होने के बाद भी मतदान के अधिकार का इस्तेमाल कर रहा है.

धुर्वा सेक्टर 2 के सरदार पटेल स्कूल बूथ में हटिया क्षेत्र की पहली वोटर नीलम चौधरी बताती हैं कि मैं रात में 2 बजे से ही उठी हुई हूं और 4 बजे तैयार होकर मैं लाइन में लग गई. क्योंकि मुझे फर्स्ट वोटर बनना था. यह मेरा अधिकार है और पिछली चार बार से मैं फर्स्ट वोटर हूं. जिसके लिए मुझे सर्टिफिकेट और गुलाब का फूल देकर सम्मानित भी किया गया है.

पैरालिसिस होने के बाद भी मतदान करने आते हैं
ध्रुवा के वाईबीएन स्कूल में मतदान करने आई करुणा देवी बताती हैं कि 9 साल पहले हाई बीपी के कारण पैरालिसिस हो गया. इसके बावजूद मैं हर बार वोट देने जरूर आती हूं. व्हीलचेयर में बैठकर आती हूं, लेकिन आती जरूर हूं, क्योंकि यह मेरा अधिकार है और एक-एक वोट इतना कीमती है कि वह सरकार बना सकता है और गिरा सकता है.

वहीं, दूसरी तरफ लग्न भी शुरू हो चुका है. ऐसे में कई सारे परिवार ऐसे भी थे जो शादी की तैयारी के बीच से समय निकालकर वोट देने आए. हटिया निवासी सुषमा शर्मा बताती हैं कि आज मेरी बेटी की शादी है, बारात भी दूर से आ रही है, लेकिन हमने बारात वाले को बोल दिया है कि हम थोड़ी लेट हो जाएंगे, क्योंकि पहले हमें वोट देना है, देश सबसे पहले है उसके बाद कुछ और.

समोसा और जलेबी बेचने वालों की भी बल्ले-बल्ले
वहीं, रांची के धुर्वा सेक्टर 2 बाजार बोला जाए या फिर हरमु बाजार, वोट देकर लोग जमकर समोसे और जलेबी का भी लुत्फ उठा रहे हैं, कचौड़ी, समोसा, छोले की भी जमकर बिक्री हो रही है. खासकर दुर्गा सेक्टर 2 के नारायण चाट में तो ऐसी भीड़ लगी हुई है, जैसे मानो मुफ्त में बट रहा हो.

Tags: Bihar Jharkhand News, Jharkhand election 2024, Latest hindi news, Local18, Ranchi news



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts