अनुराग पाण्डेय/भोपाल : राजधानी भोपाल में आज गुरुवार 26 दिसंबर को राजधानी के बड़े एरिया में बिजली कंपनी मेंटेनेंस और मरम्मत कार्य के चलते बिजली सप्लाई बंद रखेगी.जिसके चलते भोपाल में आज गुरुवार को 25 से ज्यादा इलाकों में बिजली कटौती का खासा असर देखने को मिलेगा. भोपाल के इन इलाकों में आज 5 घंटे से 6 घंटे तक बिजली कटौती रहेगी. Local18 की इस रिपोर्ट में जानिए आज होने वाली बिजली कटौती का किन-किन इलाकों में दिखेगा असर.
इन इलाकों में आज अंधेरा
झीलों के शहर भोपाल में आज गुरुवार को होने वाली बिजली कटौती का असर राजधानी के बैरसिया रोड, अमरावत, नारियल खेड़ा, अमलतास, टीला, सेमरी, कांग्रेस नगर, निशातपुरा समेत भोपाल 25 रहवासी इलाकों में दिखेगा.
इतने से इतने बजे तक नही रहेगी लाइट
– राजधानी भोपाल में गुरुवार को होने वाली बिजली कटौती का असर सबसे पहले सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक यशोदा विहार, श्रीकृष्ण फ्रेंड्स कॉलोनी, वाल्मी, अमलतास फेस-3 और आस-पास के कुछ इलाकों में दिखेगा.
– इसके बाद सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक अमलतास, प्रीमियर आर्चेड, फिरदोस नगर, शीतला नगर, निशातपुरा, श्री नगर, सरदार नगर, नारियल खेड़ा, बैरसिया रोड, बाफना कॉलोनी, ग्रीन पार्क कॉलोनी, टीला, कांग्रेस नगर इलाकें में बिजली गुल रहेगी.
– इसके साथ ही सुबह 10 से शाम 4 बजे तक सेमरी, इमलिया, देहरीकला, सुरैया नगर, अमरावत और कुछ पड़ोसी इलाकों में भी बिजली सप्लाई बाधित रहेगी.
भोपाल में आज होने वाली इस बिजली कटौती को लेकर Local18 अपने सभी प्रिय रीडर्स को सलाह देता है कि वो अपने उपकरणों को चार्ज करके रखें और आज होने वाली बिजली कटौती के लिए तैयार रहें. अधिक खबरों के लिए देखते और पढ़ते रहिए News 18.
Tags: Bhopal latest news, MP news Bhopal
FIRST PUBLISHED : December 26, 2024, 09:12 IST