विकल्प कुदेशिया/बरेली: विधायक बनने से पूर्व नवाबगंज कस्बे के बड़े चिकित्सक रहे नवाबगंज के विधायक.डॉ एमपी आर्य को किसी परिचय देने की आवश्यकता नहीं है. इससे पहले वे एक अस्पताल में चिकित्सक के रूप में समाज को चिकित्सा जांच की सेवा प्रदान किया करते थे, लेकिन अब वे विधायक बनने के बाद भी लोगों को निःशुल्क चिकित्सक सेवा प्रदान कर समाजसेवा किया करते है और अब वे एक ट्रस्ट के माध्यम से निशुल्क चिकित्सा प्रदान कर रहे है. वे हर रोज अब अपने घर से ही निशुल्क सेवा प्रदान करते है. जो भी उनके पास निर्धारित समय पर या अपनी विधानसभा के दौरे पर रहते हैं या लोग उनसे फोन के माध्यम से संपर्क कर अपनी परेशानी बता कर भी उपचार ले सकते हैं. वे उसे भी निशुल्क तौर पर जांच करके दवाइयां लिख देते हैं.
निशुल्क चिकित्सा सेवा
121 विधानसभा के विधायक डॉ एमपी आर्य अपने घर में मरीजों को देखने के लिए सुबह 8:00 से 11:00 तक बैठते हैं. जिसमें वे हर तरह के मरीजों का निःशुल्क इलाज करते हैं और दवाई लिख कर देते हैं, जिसकी वे कोई फीस नहीं लेते. डॉ एमपी आर्य से परामर्श लेने के लिए 121 नवाबगंज विधानसभा के सभी हिंदू, मुस्लिम, महिलाएं, बच्चे, बुजुर्ग तक आते हैं. यहां तक कि बड़े ऑपरेशन की भी व्यवस्था कराकर आयुष्मान कार्ड के माध्यम से कई बड़े गंभीर ऑपरेशन भी डॉक्टर एमपी आर्य के परामर्श पर कराए जाते हैं और लोगों को बड़ा चिकित्सा के रूप में काम और फायदा पहुंचा रहे हैं.
विधायक की समाजसेवा
नवाबगंज विधायक डॉक्टर एमपी सिंह ने लोकल 18 से एक खास बातचीत के दौरान बताया कि उनके परिचित विधानसभा के और भी मरीज हैं, जो अपनी कोई भी चिकित्सा संबंधी समस्याएं लेकर आते हैं. वे उसे देख कर उसका समाधान अवश्य करते हैं. सुबह 8:00 बजे से लेकर 11:00 बजे तक वह फ्री चिकित्सा परामर्श लोगों को बैठकर देते हैं. फोन के माध्यम से या विधायक जी अपने क्षेत्र में जब दौरे पर होते हैं तो क्षेत्र की जनता उन्हें अपनी शरीर से या चिकित्सा से जुड़ी हुई समस्या को बढ़ाकर कई बार लोग परिचय या दवाई लिखवाते हुए दिखाई देते हैं और विधायक जी पूरी नवाबगंज विधानसभा की जनता का फ्री इलाज करते हुए दिखाई देते हैं.
UP में यहां बसने जा रही ‘कोरियन और जापानी सिटी’! जानें निवेशकों के लिए क्या है खास?
निशुल्क चिकित्सा सेवा का विस्तार
नवाबगंज विधायक डॉक्टर एमपी सिंह ने हमें एक खास बातचीत के दौरान बताया कि उनके परिचित विधानसभा के और भी मरीज हैं, जो अपनी कोई भी चिकित्सा संबंधी समस्याएं लेकर आते हैं. वे उसे देख कर उसका समाधान अवश्य करते हैं. विधायकी के साथ-साथ निशुल्क चिकित्सा देखकर समाज सेवा करते हैं. नवाबगंज के विधायक जो कि एक चिकित्सक के रूप में सेवा कर चुके हैं और अब वे एक ट्रस्ट के माध्यम से निशुल्क चिकित्सा प्रदान कर रहे हैं. वे हर रोज अपने घर से ही निशुल्क सेवा प्रदान करते हैं. जो भी उनके पास ड्यूटी के बीच आता है, वे उसे भी निशुल्क तौर पर जांच करके दवाइयां लिख देते हैं. वे अपने घर में मरीजों को देखने के लिए सुबह 8:00 से 11:00 तक बैठते हैं, जिसमें वे हर तरह के मरीजों का निःशुल्क इलाज करते हैं और दवाई लिख कर देते हैं, जिसकी वे कोई फीस नहीं लेते.
Tags: Bareilly news, Local18, Special Project, Uttar pradesh news
FIRST PUBLISHED : October 20, 2024, 23:30 IST