Homeदेशराजस्थान की राजनीति में आदमखोर 'तेंदुए' की एंट्री, बाप और बीजेपी भिड़ी

राजस्थान की राजनीति में आदमखोर ‘तेंदुए’ की एंट्री, बाप और बीजेपी भिड़ी

-


उदयपुर. राजस्थान की राजनीति में आदमखोर तेंदुए (Leopard) की एंट्री हो गई है. उदयपुर में इन दिनों पैंथर बड़ा मुद्दा बना हुआ है. बीजेपी और बाप पार्टी के पदाधिकारी एक दूसरे पर आदरमखोर लेपर्ड को लेकर निशाना साध रहे हैं. पैंथर को लेकर हाल ही में भाजपा के उदयपुर सांसद मन्नालाल रावत की एक पोस्ट खासी चर्चा में बनी हुई है. राजस्थान में संभवतया यह पहली बार है कि किसी जंगली जानवर को लेकर सियासी चकल्लस हो रही है.

उदयपुर सांसद मन्नालाल रावत ने फेसबुक पर एक पोस्ट की है. इस पोस्ट में उन्होंने आदिवासी अंचल की भारत आदिवासी पार्टी (BAP) पर निशाना साधा है. रावत ने लिखा कि ‘गोगुन्दा-सायरा में आदमखोर पैंथर कहीं बाप ने राजनीतिक हथियार के रूप में जंगल में तो नहीं छोडे हैं’. यह पोस्ट अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. हालांकि सांसद मन्नालाल रावत ने इस पोस्ट के वायरल होने के बाद लिखित में एक बयान जारी किया है. उसमें उन्होंने स्पष्ट किया कि उन्होंने तो जनता से सवाल पूछा है ना कि किसी पार्टी पर आरोप लगाया है.

मन्नालाल का आरोप-भाजपा पर अनर्गल आरोप लगा रहे हैं
उनका कहना है कि पिछले कुछ दिनों से बाप पार्टी से जुड़े लोग सोशल मीडिया पर भाजपा पर अनर्गल आरोप लगा रहे हैं. बाप पार्टी का कहना है कि आदिवासी अंचल के लोगों को जंगल से भगाने के लिये ये आदमखोर लेपर्ड छोड़े गये हैं. इस पोस्ट से आदिवासी जनता गुमराह हो रही है. सांसद ने गुमराह करने वाले ऐसे लोगों पर कार्रवाई करने की मांग की है.

पैंथर का आतंक खत्म करने के लिए हर संभव प्रयास किए
रावत ने अपने स्पष्टीकरण में कहा कि सरकार ने आदमखोर पैंथर का आतंक खत्म करने के लिए हर संभव प्रयास किए. उसे गोली मारने तक के आदेश दे दिए. इसके लिए हैदराबाद से स्पेशल शूटर तक बुलवाया गया. प्रभावितों को मुआवजा देने तक की कार्रवाई की गई. आदमखोर पैंथर के आतंक की शुरुआत होते ही वे स्वयं उस क्षेत्र में पहुंचे. पूरे घटनाक्रम पर अधिकारियों की बैठक ली. मामले से निपटने की रणनीति पर चर्चा की. पीड़ितों को शीघ्र राहत और मुआवजा राशि जारी कराने की व्यवस्था की. इसके बावजूद यह इस तरह का भ्रम फैलाते हैं और लगातार फैला रहे हैं. आखिर क्यों…? बीएपी के लोग भ्रम फैला रहे हैं. प्रशासन उन कानूनी कार्रवाई करे.’

मन्नालाल को बुखार भी आ जाये तो वे बाप पार्टी को ही जिम्मेदार ठहराएंगे
सांसद मन्नालाल रावत ने कैमरे पर तो बयान नहीं दिया लेकिन उनकी पोस्ट के बाद बाप पार्टी के नेता हमलावर हो गए. डूंगरपुर-बांसवाड़ा सीट से सांसद और बाप पार्टी के नेता राजकुमार रोत ने मन्नालाल रावत को मानसिक रूप से असंतुलित बताया. राजकुमार रोत ने कहा कि इंसान और पशुओं की मौत की चिंता नहीं करने तथा उस पर राजनीति करना अच्छी बात नहीं है. उन्होंने मन्नालाल रावत के बयान पर कहा कि यदि मन्नालाल को बुखार भी आ जाये तो वे बाप पार्टी को ही जिम्मेदार ठहराएंगे.

मेवाड़ की सलूंबर और चौरासी विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने हैं
बहरहाल मेवाड़ की सलूंबर और चौरासी विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने हैं. इन उपचुनाव में बाप पार्टी दोनों ही सीटों पर अपनी मजबूती दर्शा रही है. वहीं बीजेपी भी पूरा दमखम लगा रही हैं. ऐसे में चुनाव तक दोनों ही पार्टीयों के नेताओं में ऐसी जुबानी जंग जारी रहने की संभावना हैं. सलूंबर सीट पहले बीजेपी के पास थी. वहीं चौरासी सीट बाप के पास थी.

Tags: Rajasthan news, Rajasthan Politics, Udaipur news



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts