जयपुर. कुछ ही देर में महाराष्ट्र और झारखंड के विधानसभा चुनाव के साथ ही राजस्थान की सात सीटों पर हुए उपचुनाव के एग्जिट पोल आने वाले हैं. सभी को बेसब्री से इनका इंतजार है. राजस्थान में सत्तारुढ़ हुई बीजेपी क्या इस बार उपचुनावों में अपना परचम लहरा पाएगी या नहीं. राजस्थान की सात सीटों के नतीजे सूबे की भजनलाल सरकार के कामकाज पर मुहर लगाने या नहीं लगाने वाले साबित होंगे इसका खुलासा हो जाएगा.
राजस्थान में दौसा, झुंझुनूं, चौरासी, रामगढ़, सलूंबर, देवली उनियारा और खींवसर सीट पर 13 नवंबर को मतदान हुआ था. सबसे ज्यादा मतदान खींवसर सीट पर हुआ था. राजस्थान में चार सीटों पर त्रिकोणीय और तीन पर बीजेपी तथा कांग्रेस में सीधा मुकाबला है. इन सात सीटों में से चार कांग्रेस के पास थी. वहीं एक-एक सीट बीजेपी, आरएलपी और बीएपी के पास थी. इनमें से दो सीटों सलूंबर और रामगढ़ में सहानुभूति की लहर चल रही है.
यहां देखें राजस्थान एग्जिट पोल के लाइव नतीजे (Rajasthan Exit Poll Live Results)…
प्रत्याशियों से ज्यादा उनसे जुड़े नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर है
राजस्थान इन चुनावों में सीएम भजनलाल शर्मा, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा, आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल, बीएपी सांसद राजकुमार रौत और कैबिनेट मंत्री किरोड़ीलाल मीणा की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है. इन चुनावों में प्रत्याशियों से ज्यादा उनसे जुड़े नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर है. कौन अपनी प्रतिष्ठा बचा पाएगा और कौन नहीं इसका जल्द ही खुलासा होने वाला है.
उपचुनावों में सहानुभूति की लहर हमेशा हावी रही है
राजस्थान में अब तक हुए उपचुनावों में सहानुभूति की लहर हमेशा हावी रही है. क्या इस बार भी रामगढ़ और सलूंबर में सहानुभूति की लहर का बीजेपी और कांग्रेस को फायदा मिलेगा या फिर मतदाता कोई नया इतिहास रचेंगे इसका पूर्वानुमान सामने आ जाएगा. राजस्थान में उपचुनाव में अक्सर विपक्षी पार्टी ज्यादा फायदे में रहती आई है. वहीं सत्ता पक्ष को उससे कमतर की फायदा मिल पाया है.
Tags: Assembly by election, Exit poll
FIRST PUBLISHED : November 20, 2024, 18:34 IST