पाली. मेहंदी नगरी के रूप में विश्व भर में पहचान रखने वाले सोजत के लिए बड़ी खुशखबरी है. अब यहां हवाई सेवा संचालित होने वाली है. एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ़ इंडिया की टीम की फ़िज़िबिलिटी स्टेटस की जांच में सोजत की हवाई पट्टी को छोटे विमान के संचालन के लिए उपयुक्त माना है. एयरपोर्ट ऑथोरिटी ने केंद्र सरकार को भेजी रिपोर्ट में बताया कि सोजत की हवाई पट्टी पर 7 से 22 सीटर विमान का संचालन किया जा सकता है. हवाई पट्टी पर विमान की पार्किंग के लिए उपयुक्त जगह है.
इस रिपोर्ट के बाद सिविल एविएशन विभाग की टीम भी सोजत का दौरा कर गई और सार्वजनिक निर्माण विभाग को रनवे की मरम्मत के निर्देश दिए थे. अब पीडब्ल्यूडी ने रनवे मरम्मत व अन्य मूलभूत सुविधाओं के विस्तार के लिए सवा करोड़ रुपए का प्रस्ताव बनाकर राज्य सरकार को भेजा है. गौरतलब है कि केंद्र सरकार के निर्देशों के बाद जोधपुर एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की एक चार सदस्यीय टीम हाल ही में सोजत हवाई पट्टी का निरीक्षण करने आई थी. टीम ने हवाई पट्टी की लंबाई, चौड़ाई और आस-पास के क्षेत्र का जायजा लिया.
नया इंडस्ट्रियल कॉरिडोर हो रहा है विकसित
पाली के सांसद पीपी चौधरी लगातार इसको लेकर प्रयास करते रहे. आखिरकार उनका प्रयास रंग लाया. आपको बता दें कि सांसद पीपी चौधरी ने दावा किया कि जोधपुर एयरपोर्ट पर हवाई यातायात बढ़ने के कारण, वहां स्थान की कमी हो रही है. हाल ही में केंद्र सरकार ने देशभर में 12 औद्योगिक गलियारों को मंजूरी दी है, इसमें पाली जिले में 8000 करोड़ रुपए से नया इंडस्ट्रियल कॉरिडोर एरिया विकसित किया जा रहा है. पहली किस्त के रूप में 800 करोड़ रुपए जारी हो चुके हैं. इस महत्वाकांक्षी परियोजना को सफल बनाने और क्षेत्र की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए एयर कनेक्टिविटी बेहद जरूरी है.
सोजत हवाई पट्टी का यह होगा विस्तार
पीपी चौधरी के दावे के तहत बात करें तो अब नई बिडिंग प्रक्रिया शुरू की जाएगी. यहां 50 से 70 सीटर विमान उतारने की योजना है. इसके लिए रनवे की लंबाई बढ़ेगी. नागरिक उड़यन मंत्रालय की डीपीआर में बताया गया है कि वर्तमान में सोजत हवाई पट्टी की लंबाई 1130 मीटर और चौड़ाई 30 मीटर है. यहां एक बड़ा हेलीपैड मौजूद है. केंद्र की उड़ान योजना में एविएशन विभाग ने प्लान बनाया है कि सोजत में 50 से 70 सीट वाले एटीआर विमानों को उतारा जाए. इसके लिए रनवे की लंबाई बढ़ाई जाएगी. एविएशन नियमों के अनुसार एटीआर विमानों के संचालन के लिए रनवे की लंबाई कम से कम 1500 मीटर होनी चाहिए. सोजत हवाई पट्टी का कुल क्षेत्रफल 90 बीघा है, जो विकास के लिए पर्याप्त है. अभी 7 से 22 सीटर विमान उतरेंगे, रनवे अपग्रेड के लिए स्वीकृति मिल चुकी है.
सवा करोड़ का है बजट
सिविल एविएशन विभाग ने सोजत की हवाई पट्टी को 7 से 22 सीटर चार्टर्ड विमान संचालन के लिए उपयुक्त माना है. सोजत में विमान पार्किंग के लिए पर्याप्त जगह उपलब्ध है. चार्टर्ड विमानों के लिए बड़े हैंगर बनाए जाएंगे. सिविल एविएशन डिपार्टमेंट ने हवाई पट्टी के बेसिक सुविधाओं और रनवे के मेंटेनेंस के लिए रिपोर्ट भेजी है. सवा करोड़ रुपए का बजट राज्य सरकार से मांगा है, ताकि रनवे को अपग्रेड किया जा सके. इसके अलावा बिजली कनेक्शन के साथ वीआईपी रूम का मेंटेनेंस किया जाएगा.
Tags: Local18, Pali news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : December 17, 2024, 20:41 IST