Homeदेशराजस्थान के 5 शहरों ने नौकरीपेशा महिलाओं की सुरक्षा और समावेशी में...

राजस्थान के 5 शहरों ने नौकरीपेशा महिलाओं की सुरक्षा और समावेशी में बनाई जगह

-


Last Updated:

Udaipur News: उदयपुर को रोजगार और महिला समावेशन के मामले में बेहतर स्थिति की आवश्यकता है. कोटा, जो कोचिंग सिटी के रूप में जाना जाता है. 42वें स्थान पर है. राजस्थान के शहरों को महिला पेशेवरों के लिए अधिक अनुकूल वातावरण देने की आवश्यकता…और पढ़ें

वर्किंग वुमेन

नौकरीपेशा महिलाओं की सुरक्षा और समावेशी वातावरण के लिहाज से देश के 120 शहरों की सूची में राजस्थान के पांच शहर जगह बनाने में सफल रहे. इनमें जयपुर 16वें, जोधपुर 34वें, अजमेर 39वें, कोटा 42वें और उदयपुर 84वें स्थान पर रहा है. यह रिपोर्ट वर्कप्लेस कल्चर कंसल्टिंग फर्म ‘अवतार’ ने हाल ही में जारी की है.

रिपोर्ट के अनुसार, बेंगलुरु देश का सबसे सुरक्षित शहर है.चेन्नई, मुंबई, हैदराबाद और पुणे भी टॉप 5 में शामिल हैं.उत्तर भारत के मुकाबले दक्षिण भारत के 15 शहर महिला पेशेवरों के लिए अधिक सुरक्षित पाए गए.

राजस्थान के शहरों का प्रदर्शन
राजस्थान से सबसे अच्छा प्रदर्शन जयपुर ने किया, जिसे 100 अंकों के मापदंड में 20.28 अंक मिले.वहीं, जोधपुर को 16.85, अजमेर को 16.48, कोटा को 16.30 और उदयपुर को केवल 10.08 अंक प्राप्त हुए.
– जयपुर: एसआईएस में 34वां और आईआईएस में 11वां स्थान.
– जोधपुर: एसआईएस में 29वां और आईआईएस में 38वां स्थान.
– उदयपुर: एसआईएस में 88वां और आईआईएस में 81वां स्थान.

उदयपुर और अन्य शहरों की चुनौतियां
रिपोर्ट में बताया गया कि उदयपुर को रोजगार और महिला समावेशन के मामले में बेहतर स्थिति की आवश्यकता है.कोटा, जो कोचिंग सिटी के रूप में जाना जाता है, 42वें स्थान पर है. रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि राजस्थान के शहरों को महिला पेशेवरों के लिए अधिक अनुकूल वातावरण देने की आवश्यकता है.देश की प्रमुख रैंकिंग में जयपुर ने ही टॉप 25 में अपनी जगह बनाई, लेकिन अन्य शहरों को अपने समावेशी स्कोर सुधारने की जरूरत है. अध्ययन में भारत सरकार की ‘ईज ऑफ लिविंग रिपोर्ट’, मानव सूचकांक, राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो, श्रम बल सर्वेक्षण और उच्च शिक्षा के आंकड़े शामिल किए गया. राजस्थान को पर्यटन और उद्योग के लिहाज से महिलाओं के लिए सुरक्षित और समावेशी बनाने की दिशा में अधिक प्रयास करने की जरूरत है.

homerajasthan

राजस्थान के 5 शहरों ने नौकरीपेशा महिलाओं की सुरक्षा और समावेशी में बनाई जगह



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts