जयपुर. राजस्थान में बारिश की मनमानी जारी है. मानसून विदा होने के बाद भी बारिश का सिलसिला थमा नहीं है. रविवार को प्रदेश के कई हिस्सों में हुई बारिश के बाद आज भी इसके जारी रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने आज पूर्वी राजस्थान के जयपुर, कोटा और उदयपुर समेत 17 जिलों में बारिश होने की चेतावनी दी है. राजस्थान में मानसून के दौरान हुई बेजा बारिश से जानमाल का काफी नुकसान हुआ था. अब हो रही बारिश बची खुची फसलों को भी बर्बाद करने पर तुली है.
मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी हवाओं के प्रभाव से आज दक्षिणी और दिक्षिणी पूर्वी राजस्थान के जोधपुर, उदयपुर, कोटा, अजमेर, भरतपुर और जयपुर संभाग के आसपास के इलाकों में कहीं-कहीं मेघगजान के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. उदयपुर और कोटा संभाग के कुछ भागों में बादलों की गड़गड़ाहट के साथ बारिश की गतिविधियां 15 अक्टूबर को भी जारी रहने की संभावना है. लेकिन इस दौरान राज्य के उत्तर-पश्चिमी और उत्तरी भागों में मौसम के शुष्क रहने आसार हैं.
आज इन 17 जिलों में बारिश होने के आसार हैं
मौसम विभाग के अनुसार आज अजमेर, बांसवाड़ा, बारां, बूंदी, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, झालावाड़, डूंगरपुर, जयपुर, कोटा, करौली, सवाई माधोपुर, राजसमंद, प्रतापगढ़, उदयपुर, टोंक और सिरोही जिले में बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने इन जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. रविवार को पूर्वी राजस्थान के कोटा, राजसमंद और सिरोही जिले में कई जगह बारिश हुई थी.
श्रीगंगानगर लगातार दूसरे दिन सबसे गर्म शहर रहा
रविवार को लगातार दूसरे दिन पश्चिमी राजस्थान का श्रीगंगानगर सबसे गर्म शहर रहा. वहां तापमान 38.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहां तापमान में 0.2 डिग्री की आंशिक बढ़ोतरी हुई है. प्रदेश के अधिकांश इलाकों में हवा में नमी बनी हुई है. इसके कारण तापमान 30 से 36 डिग्री के बीच बना हुआ है. प्रदेश में सबसे कम अधिकतम तापमान सिरोही जिले के माउंट आबू में रहा. वहां अधिकतम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
Tags: Jaipur news, Rajasthan news, Weather Update
FIRST PUBLISHED : October 14, 2024, 07:05 IST