जयपुर. राजस्थान में बारिश छोटे से ‘ब्रेक’ के बाद फिर लौटने की तैयारी कर रही है. मौसम विभाग ने कल से फिर बरसात शुरू होने का पूर्वानुमान जताया है. कल प्रदेश के कुछ एक हिस्सों में बारिश हो सकती है. लेकिन उसके बाद बारिश अन्य जिलों में भी रफ्तार पकड़ेगी. फिलहाल तीन दिन से पूरे प्रदेश में बारिश का दौर थमा हुआ है. कुछ एक स्थानों पर हल्की फुल्की बौछारे जरुर गिरीं हैं. मौसम विभाग ने कल पूर्वी राजस्थान के अलवर, बांसवाड़ा, बारां और भरतपुर में बारिश होने के आसार जताए हैं.
मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल बारिश को लेकर कोई तंत्र नहीं बना हुआ है. लेकिन मंगलवार को पूर्वी राजस्थान के भरतपुर समेत चार जिलों में बारिश हो सकती है. हालांकि अभी तक भारी बारिश होने के कोई संकेत नहीं हैं. लेकिन बारिश का थमा हुआ दौर शुरू होने के आसार हैं. बारिश थमने के बाद बीते तीन दिनों से प्रदेश का मौसम पूरी तरह से साफ है. पूरे प्रदेश में अच्छी धूप खिल रही है लेकिन तापमापी पारे में कोई ज्यादा बढ़ोतरी नहीं हुई है.
तापमान 38 डिग्री सेल्सियस से नीचे बना हुआ है
मौसम विभाग के अनुसार अभी पूरे प्रदेश में तापमान सामान्य बना हुआ है. रविवार को प्रदेश में तापमान 38 डिग्री सेल्सियस से नीचे बना रहा. सर्वाधिक 37.4 डिग्री तापमान पश्चिमी राजस्थान के श्रीगंगानगर में दर्ज किया गया है. लगातार हुई बारिश के कारण सुबह और शाम मौसम में हल्की ठंडक का अहसास हो रहा है. दोपहर में धूप खिल रही है लेकिन वह तीखी और चुभने वाली नहीं है. राज्य के अधिकांश इलाकों में हवा में नमी की मात्रा 50 से 80 प्रतिशत के बीच दर्ज की गई है.
धौलपुर में सामान्य हुए हालात
बारिश की इस अंतिम दौर में सबसे ज्यादा कहर सहने वाले धौलपुर जिले में भी अब हालात सामान्य होने लगे हैं. वहां चार-पांच दिन पहले हुई भारी बारिश से बाढ़ के हालात हो गए थे. बाद में सेना के जवानों ने आकर मोर्चा संभाला था. अब वहां भी जलभराव कम हो गया है. हालात सामान्य होने से लोगों ने राहत की सांस ली है. लेकिन मौसम विभाग का कहना है कि मानसून लौटने से पहले एक बार और जोरदार बारिश का कहर बरपा सकता है.
FIRST PUBLISHED : September 16, 2024, 08:33 IST