जयपुर. राजस्थान में भीषण गर्मी का दौर जारी है. सूरज के रौद्र रूप से पूरी मरुधरा भट्टी की तरह तप रही है. हालात ये हो रहे हैं कि रोजाना किसी न किसी शहर का तापमान 47 डिग्री के पास पहुंच रहा है. सोमवार को झुंझुनूं जिले का पिलानी कस्बा प्रदेश में सबसे गर्म रहा. वहां तापमान 46.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं प्रदेश के फलौदी और बाड़मेर शहर का तापमान भी 46 डिग्री के पार रहा. मौसम विभाग ने अभी हीटवेव एक सप्ताह तक जारी रहने की चेतावनी दी है.
मौसम विभाग के अनुसार समूचा राजस्थान जबर्दस्त गर्मी की चपेट में है. पूरे प्रदेश में तापमान 43 से 47 डिग्री के बीच बना हुआ है. हीटवेव जारी है. लू के थपेड़े अभी एक सप्ताह तक जारी रहेंगे. सोमवार को पिलानी के अलावा प्रदेश के श्रीगंगानगर में तापमान 46.3, बाड़मेर में 46.1 और फलौदी में 46.डिग्री दर्ज किया गया है. इनके अलावा धौलपुर में यह 45.9, कोचिंग सिटी कोटा में 45.8, फतेहपुर में 45.7, करौली व डूंगरपुर में 45.6, चूरू में 45.5 और हनुमानगढ़ के संगरिया में यह 45.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. राजधानी जयपुर में तापमान 44.2 रहा.
जोधपर और बीकानेर संभाग में रहेगा लू का जोर
मौसम विभाग ने चेतावनी जारी है कि आगामी तीन दिन तक मौसम में कोई विशेष परिवर्तन होने के आसार नहीं है. गर्म हवाओं का दौर जारी रहेगा. इस दौरान जोधपुर व बीकानेर संभाग के अधिकांश भागों में और जयपुर, भरतपुर व कोटा संभाग के कुछ भागों में अधिकतम तापमान 45 से 46 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है. जोधपुर व बीकानेर संभाग और शेखावाटी इलाके में लू का ज्यादा जोर रहेगा.
दोपहर में सड़कें सूनी नजर आने लगती है
प्रदेश में पड़ रही गर्मी के कारण सुबह दस बजे से ही सड़कें सूनी होने लग जाती है. 12 बजते-बजते तक लोगों की आवाजाही कम हो जाती है. दोपहर में सड़कें सूनी नजर आने लगती है. गर्म हवाओं के आगे कूलर और एसी फेल हो रहे हैं. लोग दिन में बाहर निकलने से कतराने लगे हैं. लू के थपेड़े शाम करीब सात बजे तक जारी रहते हैं.
Tags: Jaipur news, Rajasthan news, Weather Alert
FIRST PUBLISHED : May 21, 2024, 06:51 IST