राजस्थान में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी.राजस्थान में सितंबर महीने की शुरुआत में भारी बारिश की चेतावनी.
जयपुरः राजस्थान में भारी बारिश का सिलसिला जारी है. आलम यह है कि सूबे में जल प्रलय आ गया है. नदी, तालाब और डैम पानी से लबालब हैं. इस बीच मौसम विभाग ने भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है. राजस्थान के उत्तरी हिस्से में भी जमकर बारिश हो रही है. जयपुर, उदयपुर, बांसवाड़ा और डूंगरपुर जिलों में भी कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई. IMD ने 28 अगस्त को कोटा, भरतपुर, अजमेर, उदयपुर, जयपुर, बीकानेर और जोधपुर संभागों में कुछ जगहों पर बारिश होने की संभावना जताई है.
दक्षिणी राजस्थान के ऊपर बना डीप डिप्रेशन तंत्र धीरे-धीरे लगभग पश्चिम दिशा की तरफ आगे बढ़कर गुजरात के उत्तरी भागों के ऊपर पहुंच गया है. इसके अगले 48 घंटों में धीरे-धीरे सौराष्ट्र, कच्छ क्षेत्र की तरफ आगे बढ़ने की प्रबल संभावना है. आईएमडी के मुताबकि उदयपुर, जोधपुर संभाग के कुछ हिस्सों में अगले 48 घंटों के दौरान तेज हवाएं 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटे के साथ रुक-रुककर मध्यम दर्ज की बारिश व कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है.
बीकानेर, भरतपुर, जयपुर, अजमेर संभाग के कुछ भागों में भी अगले 2-3 दिन मेघगर्जन के साथ मध्यम से कहीं-कहीं तेज बारिश होने की संभावना है. पूर्वी राजस्थान में पुनः 31 अगस्त से बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने और सितंबर के पहले हफ्ते में भारी बारिश की गतिविधियां दर्ज होने की संभावना है.
आईएमडी ने अलवर, भरतपुर, धौलपुर, झुंझुनूं, बाड़मेर, चूरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जालौर, जोधपुर, श्री गंगानगर में भारी बारिश, वज्रपात व तेज हवाओं को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. राजधानी जयपुर के मौसम की बात करें तो 28 अगस्त को मेघगर्जन के साथ वर्षा होने की संभावना है.
Tags: Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : August 28, 2024, 06:47 IST