Homeदेशराजस्थान: सट्टे के बाद फलौदी अब तापमान के लिए चमका, पारा पहुंचा...

राजस्थान: सट्टे के बाद फलौदी अब तापमान के लिए चमका, पारा पहुंचा 50 डिग्री

-


जयपुर. राजस्थान में इस बार गर्मी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. नौतपे के पहले ही दिन पश्चिमी राजस्थान में फलौदी में पारा 50 डिग्री पहुंच गया. इससे शरीर में जलन का अहसास होने लग गया. राजस्थान में फलौदी ही नहीं बल्कि इससे सटे बाड़मेर और जैसलमेर में भी तापमान 48 डिग्री के पार चला गया. भीषण गर्मी में शनिवार को आठ और लोगों की जान चली गई. पूरी मरुधरा तवे की तरह तप रही है. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अभी दो-तीन दिन तक इस जानलेवा गर्मी से राहत नहीं मिलेगी. लिहाजा लोग सतर्क रहें और आवश्यक सावधानी बरतें.

मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को फलौदी में तापमान सभी रिकॉर्ड तोड़ते हुए 50 डिग्री तक पहुंच गया. यह सामान्य से 6.9 डिग्री ऊपर रहा. इसके साथ ही इससे सटे जैसलमेर, जोधपुर व बाड़मेर के अलावा बीकानेर, गंगानगर, चूरू और कोटा में भी प्रचंड गर्मी से इंसान और पशु पक्षी हलकान हो गए. भीषण गर्मी में लू की चपेट में आ जाने से आठ और लोगों की मौत की खबर है. इससे पहले शुक्रवार को भी 8 आठ लोगों की मौत हो गई थी. वहीं गुरुवार को 12 लोगों की गर्मी से मौत हुई थी. बात दीगर है कि सरकार ने उनको अभी तक गर्मी से मौत होना नहीं माना है. सरकार ने शनिवार तक केवल 6 लोगों की हीट स्ट्रोक से मौत होना माना है.

राजस्थान के प्रमुख शहरों का तापमान
फलौदी- 50 डिग्री
बाड़मेर- 48.8
जैसलमेर- 48.0
बीकानेर- 47.2
चूरू- 47.0
जोधपुर- 46.9
फतेहपुर- 46.7
गंगानगर- 46.5
कोटा- 46.3
जयपुर- 43.8

तापमान अभी और बढ़ने के आसार हैं
मौसम विभाग के मुताबिक लगभग पूरा राजस्थान भीषण गर्मी की चपेट में है. जोधपुर, बीकानेर, कोटा, जयपुर अजमेर और उदयपुर संभाग के अधिकांश स्थानों पर जबर्दस्त लू दर्ज की गई है. सर्वाधिक न्यूनतम तापमान भी बाड़मेर में 33.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. यह भी सामान्य से 6.1 डिग्री ऊपर है. अभी आगामी दो-तीन दिन राज्य के अधिकांश भागों में तापमान में 1 से 2 डिग्री की और बढ़ोतरी की संभावना बनी हुई है. रात को भी गर्म हवाएं चलने के आसार हैं.

सड़कों पर अघोषित कर्फ्यू के हालात
राजस्थान में पड़ रही इस भीषण गर्मी के कारण पूरे प्रदेश में सुबह 11 बजे बाद ही सड़कों पर अघोषित कर्फ्यू के हालात हो जाते हैं. पूरे प्रदेश में गर्मी और बिजली की कमी के कारण हाहाकार मचा हुआ है. अस्पतालों में बड़ी संख्या में हीट स्ट्रोक के केस आ रहे हैं. हीट वेव को देखते हुए सूबे की सरकार पूरे अलर्ट मोड पर है. बिजली-पानी और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों तथा कर्मचारियों के अवकाश निरस्त किए हुए हैं.

Tags: Jaipur news, Rajasthan news, Weather Alert



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts