Homeदेशराज ठाकरे का BJP प्‍यार, CM शिंदे से रार, महाराष्‍ट्र में बन...

राज ठाकरे का BJP प्‍यार, CM शिंदे से रार, महाराष्‍ट्र में बन रहा नया समीकरण?

-


मुंबई. महाराष्‍ट्र विधानसभा चुनाव 2024 मंच पूरी तरह से सज चुका है. सियासतदान लगातार एक-दूसरे को मात देने के लिए अपनी तरफ से चाल चल रहे हैं. इस मंच पर अचानक ऐसे नेता की एंट्री हुई है, जिनके बयान से अलग ही संकेत मिलने लगे हैं. बात हो रही है उद्धव ठाकरे के भाई और महाराष्‍ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) राज ठाकरे ने ऐसी बात कही है, जिससे राजनीतिक पंडित भी सोच में पड़ गए हैं. MNS सुप्रीमो ने खुलेआम बीजेपी के प्रति अपना प्‍यार दिखाया है. वहीं, मुख्‍यमंत्री एकनाथ शिंदे को लेकर राज ठाकरे लगातार कड़वी बातें बोल रहे हैं. चुनावी मौसम में राज ठाकरे के बयान से सियासी कोलाहल बढ़ गया है.

दरअसल, जब राज ठाकरे से पूछा गया कि महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री कौन बन सकता है, तो MNS चीफ ने कहा कि महाराष्‍ट्र में नेक्‍स्‍ट सीएम भाजपा से होगा. उन्‍होंने आगे कहा कि मैं इसका कारण नहीं बता सकता, लेकिन मुझे ऐसा लगता है कि महाराष्‍ट्र में बीजेपी का मुख्‍यमंत्री होगा. MNS चीफ राज ठाकरे ने कहा कि अगर उनसे पूछा जाए कि साल 2029 में महाराष्ट्र का नेतृत्व कौन कर सकता है, तो वह कहेंगे कि यह MNS से कोई होगा. राज ठाकरे ने यह भी कहा कि साल 2024 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के बाद देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री की भूमिका निभा सकते हैं.

एकनाथ शिंदे के बराबर ताकत, मगर कद तीसरे दर्जे का… तो इसलिए नवाब मलिक को आगे कर रहे हैं अजीत पवार?

राज ठाकरे ने यूं नहीं लिया बीजेपी का नाम
MNS चीफ राज ठाकरे ने अगले मुख्‍यमंत्री के तौर पर देवेंद्र फडणवीस का नाम शायद यूं ही नहीं लिया है. महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने बुधवार को कहा कि भाजपा अभी भी माहिम विधानसभा सीट पर MNS प्रमुख राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे का समर्थन करना चाहती है. राज्य में सत्तारूढ़ शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट) भी इस सीट पर चुनाव लड़ रही है. फडणवीस ने कहा कि माहिम विधानसभा सीट को लेकर समाधान ढूंढने के प्रयास किए जाएंगे. फडणवीस ने यह भी कहा कि उनकी पार्टी अपने ज्यादातर बागियों को नामांकन वापस लेने के लिए मनाने की कोशिश करेगी. उन्होंने हालांकि यह भी कहा कि 20 नवंबर को होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव में कुछ सीट पर दोस्ताना मुकाबला होगा.

BJP अडिग
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना ने माहिम से मौजूदा विधायक सदा सरवणकर को मैदान में उतारा है, जबकि महेश सावंत मुंबई में इस सीट से राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली शिवसेना (यूबीटी) के उम्मीदवार हैं. राज ठाकरे के बेटे भी यहीं से प्रत्‍याशी हैं. राज ठाकरे की MNS महायुति का हिस्सा नहीं है, लेकिन इस साल की शुरुआत में हुए लोकसभा चुनाव में पार्टी ने सत्तारूढ़ गठबंधन का समर्थन किया था. फडणवीस ने कहा कि भाजपा और मुख्यमंत्री शिंदे के बीच माहिम विधानसभा क्षेत्र में मनसे उम्मीदवार अमित ठाकरे का समर्थन करने पर एक सहमति बनी थी. उन्होंने कहा, ‘हालांकि, शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के नेताओं ने तर्क दिया कि अगर पार्टी चुनाव नहीं लड़ती है, तो उसके मतदाता उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (यूबीटी) की ओर चले जाएंगे. भाजपा अमित का समर्थन करने के लिए तैयार थी और अभी भी अपने रुख पर अडिग है.’

Tags: Maharashtra election 2024, Maharashtra Elections, Maharashtra News, Raj thackeray



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts