पुलिस का काम है अपराध को नियंत्रित करना. शहर में अगर अपराधी बेख़ौफ़ हैं यानी वहां की पुलिस सुस्त है. चुस्त पुलिस महकमे को देखकर अपराधी भी अपराध करने से कांपते हैं. पुलिस की वर्दी तो आम लोगों के मन में भी खौफ पैदा कर देती है. भारत में ऐसे कई पुलिस अधिकारी हैं तो ऑन और ऑफ ड्यूटी भी समाज कल्याण में जुटे हैं. मध्यप्रदेश के ग्वालियर के डीएसपी का नाम भी ऐसे ही अधिकारीयों में गिना जाता है.
संतोष पटेल सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं. हाल ही में उन्होंने एक शराबी के साथ हुई अपनी मुलाकात का वीडियो शेयर किया. इस वीडियो के जरिये उन्होंने दिखाया कि कैसे एक शराबी को ये पता होता है कि जो वो कर रहा है वो गलत है लेकिन इसके बाद भी लत लग जाने पर खुद को रोक नहीं पाता. पुलिस अधिकारी द्वारा समझाए जाने पर शराबी ने शराब ना पीने की कसम खाई और गाड़ी से उतर गया.
गश्ती के दौरान हुई मुलाकात
डीएसपी संतोष पटेल की मुलाक़ात इस शराबी से रात में गश्ती के दौरान हुई. शख्स मजदूरी कर घर लौट रहा था लेकिन शराब के नशे में था. बाहर ठंड होने की वजह से पुलिस अधिकारी ने उसे जीप में बिठा लिया. जीप में बैठने के बाद पुलिस को सामने देख शख्स का आधा नशा उत्तर गया. इसके बाद वो अपने बच्चों की कसम खाकर दुबारा शराब ना पीने की बात कहने लगा.