चूरू. चूरू जिले के सहजूसर गांव के पास सड़क हादसे में चाचा भतीजे की दर्दनाक मौत हो गई. यह हादसा बेहद अजीब तरीके से हुआ. हादसा तीन वाहनों के टकराने से हुआ. इसमें बाइक सवार चाचा भतीजे को कार ने बुरी तरह से कुचले गए. इससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. एक ही परिवार के दो लोगों की मौत से उनके परिजनों में कोहराम मच गया. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव उनके परिजनों को सौंप दिए हैं. कार चालक की तलाश की जा रही है.
पुलिस के अनुसार यह हादसा दो दिन पहले गुरुवार रात को दूधवाखारा थाना इलाके में हुआ. उस समय निखिल सिंह और साबूदान सिंह बाइक पर देशनोक जा रहे थे. वे दोनों चाचा भतीजा थे. उसी दौरान सहजूसर गांव के पास एक कार ने उनकी बाइक और पास में चल रही बैलगाड़ी को टक्कर मार दी है. इससे निखिल सिंह और साबूदान सिंह सड़क पर गिर गए. यह पूरा घटनाक्रम इतनी तेजी से हुआ कि कार ने सड़क पर गिरे चाचा भतीजे को रौंद डाला. इससे दोनों की वहीं पर मौत हो गई.
बैलगाड़ी चालक का इलाज चल रहा है
वहीं बैलगाड़ी का चालक शाहरुख गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे के बाद कार चालक वहां से फरार हो गया. बाद में रास्ते से गुजर रहे लोगों ने दोनों चाचा भतीजा और बैलगाड़ी चालक को चूरू के राजकीय भरतिया अस्पताल के एमरजेंसी वार्ड पहुंचाया. वहां डॉक्टर ने निखिल सिंह और साबूदान सिंह को मृत घोषित कर दिया. घायल शाहरुख का इलाज जारी है.
दोनों को देशनोक जाना था लेकिन उससे पहले ही हादसा हो गया
सूचना के बाद दुधवाखारा थाने के हेड कांस्टेबल प्रदीप कुमार मौके पर पहुंचे. उन्होंने मृतकों के परिजनों से घटना की जानकारी दी. शुक्रवार को पुलिस ने दोनों के शवों का पोस्टमार्टम करवाकर उन्हें उनके परिजनों को सौंप दिया. परिजनों ने बताया कि निखिल सिंह और साबूदान सिंह को चूरू से देशनोक जाना था लेकिन उससे पहले ही यह हादसा हो गया. एक ही परिवार के दो लोगों की एक साथ मौत हो जाने से उनके गांव में भी मातम पसर गया.
FIRST PUBLISHED : November 16, 2024, 14:38 IST