Homeदेशरात में थाने पहुंचे दरोगा, SHO ने बुलाया , बोले - 'कितनी...

रात में थाने पहुंचे दरोगा, SHO ने बुलाया , बोले – ‘कितनी पी रखी है?’, बढ़ गई SP ऑफिस में टेंशन

-


Last Updated:

Bihar Latest News : बिहार के बाढ़अनुमंडल में हैरान करने वाला मामला सामने आया है. दरोगा छोटेलाल कुमार नाइट ड्यूटी के लिए थाने में पहुंचे. एसएचओ अनुज कुमार पाठक उनके पास आए और बोले कि ‘आज तुम्हारा ब्रेथ एनलाइजर टेस्ट होगा. कितनी दारू पी रखी…और पढ़ें

पटना के बाढ़ अनुमंडल के सम्यागढ़ थाना के थानाध्यक्ष और दरोगा के बीच हुआ विवाद, दोनों सस्पेंड….

अनिरुद्ध कुमार. पटना. बाढ़ अनुमंडल का सम्यागढ़ थाना पिछले चार दिन से सुर्खियों में है. थानाध्यक्ष अनुज कुमार पाठक पर उनके ही थाने के एक दारोगा ने मारपीट और गाली गलौज का आरोप लगाया. दरोगा छोटेलाल कुमार ने अस्पताल में अपना मेडिकल करवाया. 2019 बैच के दारोगा छोटेलाल का कहना है कि नाइट ड्यूटी के लिए जब वह थाना पहुंचे तो थानाध्यक्ष ने उन्हें पास में बुलाया. सभी कर्मियों के सामने शराब पीने का आरोप लगाकर ब्रेथ एनलाइजर से जांच कराई. जब शराब की पुष्टि नहीं हुई तो पिटाई कर दी. अब एसएसपी ने इस मामले में कड़ा एक्शन लिया है.

जानकारी के मुताबिक, घटना तीन दिन पुरानी है. पटना के बाढ़ अनुमंडल स्थित सम्यागढ़ थाना में रविवार रात थानेदार अनोज कुमार पाठक और एसआई छोटेलाल कुमार के बीच विवाद हो गया. थानेदार ने शराब पीने का आरोप लगाते हुए दारोगा छोटेलाल को थप्पड़ जड़ दिया. इसके बाद थाने में हड़कंप मच गया. एसआई छोटेलाल कुमार नाइट ड्यूटी के लिए थाने पर पहुंचे थे. थानेदार अनुज कुमार पाठक ने उन्हें बुलाया और ड्यूटी के दौरान शराब पीने की बात कही. हालांकि छोटेलाल ने आरोप को खारिज कर दिया. देखते ही देखते बात बढ़ गई और थानेदार ने गुस्से में आकर दारोगा को थप्पड़ जड़ दिया.

SDM ऑफिस पहुंचा हिंदू परिवार, बोला- ‘हमारी 100 बीघा जमीन पर दूसरे समुदाय का कब्जा है’, फिर जो हुआ…

दरोगा छोटेलाल कुमार ने बताया, ‘रात 10 बजे से मेरी नाइट ड्यूटी थी. मैं ड्यूटी के लिए थाने पर गया था. जैसे ही मैं थाने पर पहुंचा, थाना प्रभारी अनुज कुमार पाठक पास में आए और जबरन बोलने लगे कि मैंने दारू पी रखी है. मेरे इनकार करने के बावजूद जबरन मेरा ब्रेथ एनलाइजर मशीन से टेस्ट किया गया. उसमें जब शराब पीने की पुष्टि नहीं हुई तो इसके बाद वो मारपीट करने लगे. मेरे गाल पर तमाचा जड़ दिया. इस प्रकरण के बाद मैं हॉस्पिटल गया और अपना मेडिकल करवाया.’

घर के बाहर सोती थी महिला, लेटती थी पोती के साथ, बेटे को हुआ शक, रात में देखा तो…

थानेदार अनोज कुमार पाठक ने सफाई देते हुए कहा कि ‘एसआई छोटेलाल कुमार के शराब पीकर ड्यूटी पर आने की सूचना मिली थी. उन पर थाने के बाहर वर्दी में सिगरेट पीने का भी आरोप था. उन पर शक हुआ तो यह कदम उठाया. ब्रेथ एनलाइजर मशीन से टेस्ट करवाया.’

पुलिस ने रुकवाया कंटेनर, ड्राइवर बोला – ‘सर! मथुरा जा रहे हैं…’ तलाशी में जो मिला, फटी रह गई आंखें

एसएसपी ने लिया एक्शन
मामले को लेकर एएसपी राकेश कुमार ने करवाई. एसएसपी अवकाश कुमार ने सम्यागढ़ थानाध्यक्ष के विरुद्ध एक्शन लेते हुए उन्हें सस्पेंड कर दिया है. एसएसपी के आदेश पर ही जांच की गई थी. दोनों दोषी पाए गए. इसलिए दोनों को सस्पेंड किया गया है.

homebihar

थाने पहुंचे दरोगा, SHO ने बुलाया , बोले – ‘कितनी पी रखी है?’, फिर जो हुआ..



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts