Homeदेशरात में सोते ही चुपके से आती है जंगली बिल्ली, 18 को...

रात में सोते ही चुपके से आती है जंगली बिल्ली, 18 को बना चुकी है शिकार, घर के बाहर सोने से भी डर रहे लोग

-


Report: Barjeshwar Saki

कांगड़ा. कांगड़ा में एक जंगली बिल्ली ने लोगों की नींद उड़ा दी है. उसकी दहशत इतनी है कि गांव वाले रात के वक्त घर के बाहर सोने से भी डर रहे हैं. बीते एक महीने से इस कदर डर का माहौल है कि लोगों के यहां दूसरे गांव से रिश्तेदार भी आने से डर रहे हैं. जंगली बिल्ली अब तक 18 लोगों को अपना शिकार बना चुकी है. जिसमें सबसे ज्यादा महिलाएं हैं.

देहरा उपमंडल के ग्राम पंचायत बीहण के नंगल गांव में जंगली बिल्ली लोगों पर हमला कर रही है. गांव वालों का कहना है कि उन्होंने पहले कभी ऐसी घटना नहीं देखी. कुछ लोगों ने बिल्ली को देखा है, लेकिन उसका ठीक से पता नहीं चल पा रहा है. घायलों को सिविल अस्पताल डाडासीबा में इलाज दिया जा रहा है. स्थानीय लोगों ने कहा कि ग्रामीणों में जंगली बिल्ली का खौफ है. लोग रात में घर के बाहर निकलने से डर रहे हैं. कुछ लोग घर के अंदर भी जमीन पर सोने को मजबूर हैं.

ग्रामीणों ने वन विभाग और पशु चिकित्सा विभाग से जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की है. वन विभाग और पशु चिकित्सा विभाग की टीमें जंगली बिल्ली को पकड़ने के लिए अभियान चला रही हैं. विभागों ने लोगों को सतर्क रहने और रात में बाहर न निकलने की हिदायत दी है. स्थानीय निवासी विद्युत विभाग के रिटायर्ड एक्सन कमल नैन डोगरा ने कहा कि लोगों में जंगली बिल्ली की दहशत है. ग्रामीण लोगों को सोते हुए बिल्ली काट रही है.

यह भी पढ़ेंः ‘रोको-रोको…’ पीछे से चिल्लाते रहे लोग, फिर भी बस चलाता रहा ड्राइवर, नूंह में आग ने लील ली 9 जिंदगियां

अब ग्रामीण भीषण गर्मी में घर के अंदर ही सो रहे हैं. यहां तक रिश्तेदार भी नंगल गांव का रुख नहीं कर रहे हैं. फॉरेस्ट डिपार्टमेंट को भी सूचित किया गया है. वेटनरी डिपार्टमेंट और फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के लोग भी जंगली बिल्ली को ढूंढने में लगे हैं. नंगल गांव कि एक महिला ने बताया कि वह रात को बरामदे में सो रही थी कि अचानक उसकी कोहनी में बिल्ली ने काटने की कोशिश की. जिससे उक्त महिला को करंट लगने जैसा प्रतीत हुआ.

वहीं उसी गांव कि अन्य महिलाओं को बिल्ली ने हाथ और पैर की उंगलियों ने काटा है. यहां पुरुष भी जंगली बिल्ली का शिकार हुए हैं. ग्राम पंचायत बीहण के प्रधान तरसेम ने बताया कि पिछले एक महीने से जंगली बिल्ली ने उनकी पंचायत के नंगल गांव के 18 लोगों को काटा है. इनमें महिलाएं अधिक है और यह सभी अपने घर के बरामदे में सोए हुए थे. बिल्ली रात में हाथ या पैर में काटती थी. पहले हमने सोचा कि लोगों का बहम है. लेकिन दो दिन पहले एक साथ एक ही रात में बिल्ली ने 8 लोगों को काट लिया.

प्रधान तरसेम ने कहा कि बिल्ली ने जिन लोगों को काटा है. उनमें से सिर्फ चार लोगों ने ही बिल्ली को देखा है. बिल्ली द्वारा काटे गए लोगों को सिविल अस्पताल डाडासीबा में वेक्सीन लगाई गई है. वहीं, वन विभाग देहरा के डीएफओ सन्नी वर्मा ने कहा कि ग्राम पंचायत बीहण में एक जंगली बिल्ली ने पिछले एक महीने से लोगों पर हमला कर दहशत फैला रखी है. एसी शिकायत उनके पास आई है. जिसके बाद वन विभाग और पशु चिकित्सा विभाग कि संयुक्त टीमें बिल्ली को पकड़ने में लगी है.

Tags: Himachal news, Kangra News



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts