Homeदेशरामकृपाल यादव पर फायरिंग मामले में पटना पुलिस का बड़ा एक्शन, SIT...

रामकृपाल यादव पर फायरिंग मामले में पटना पुलिस का बड़ा एक्शन, SIT टीम करेगी जांच

-


पटना. पाटलिपुत्र से लोकसभा सांसद रामकृपाल यादव पर शनिवार की शाम पटना के मसौढ़ी में हुए हमले की जांच में पटना पुलिस की एसआईटी एक्शन मोड में आ गई है. पटना पुलिस की एसआईटी पूरे मामले में कार्रवाई करते हुए एक आरोपी विकास यादव को गिरफ्तार कर लिया है. पटना के सिटी एसपी ईस्ट भारत सोनी ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है. इस पूरे मामले में रामकृपाल यादव की तरफ से जो एफआईआर दर्ज कराया गया है उसमें  9 अभियुक्तों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है.

जानकारी के अनुसार अखिलेश यादव, सूरज यादव, बिट्टू यादव, विकास यादव, गौतम यादव, आदित्य यादव, सत्येंद्र यादव, सागर यादव, सोंटी यादव यही 9 अभियुक्त हैं जो रामकृपाल यादव के काफिले पर हमले के दौरान वहां मौजूद थे. पटना पुलिस ने दावा किया है कि गिरफ्तार अभियुक्त विकास यादव से पूछताछ चल रही है और बाकी के फरार अभिक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है.

रामकृपाल यादव बोले- पहली बार हुआ ऐसा

सांसद रामकृपाल यादव ने कहा है कि सरकार और पुलिस प्रशासन को नामजद अभियुक्त की जल्द से जल्द गिरफ्तार करना चाहिए. न्यूज़ 18 से बातचीत करते हुए सांसद ने कहा कि 40 सालों के संसदीय जीवन में कभी भी उनके साथ इस तरह की घटना नहीं घटी है. उन्होंने कहा कि यह पहली दफा है जब मैं किसी के खिलाफ अपने ऊपर हुए हमले को लेकर प्राथमिक की दर्ज कराई है.

RJD MLA पर लगाए गंभीर आरोप

रामकृपाल यादव ने RJD विधायक रेखा देवी पर आरोप लगाया है कि मतदान के दौरान रेखा देवी बूथ के अंदर चली गई थी जो आचार्य चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है. उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर मैंने पटना के जिलाधिकारी से शीर्षत कपिल अशोक से भी शिकायत की है. उधर इस पूरे मामले को लेकर बिहार में सियासत भी तेज हो गई है. बीजेपी ने रामपाल यादव के ऊपर हुए हमले के लिए RJD को दोषी ठहराया है.

Tags: Bihar News, BJP, PATNA NEWS



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts