Homeउत्तर प्रदेशरील्‍स बनाने से अच्‍छा है कि..., इस शहर से शुरुआत हुई नई...

रील्‍स बनाने से अच्‍छा है कि…, इस शहर से शुरुआत हुई नई क्रांति की, लोग कर रहे हैं तारीफ

-


मेरठ. शहर में अब स्ट्रीट लाइब्रेरी का शुभारम्भ हो गया है. चौराहों से लेकर शहर के प्रमुख स्थानों पर पुस्तकें फ्री उपलब्‍ध रहेंगी. मेरठ मण्डल की कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे का कहना है कि हर व्यक्ति के अंदर कुछ न कुछ विचार होता है अगर लोग पढ़ेंगे तो लिखेंगे भी. कमिश्नर का कहना है कि मेरठ लेखकों के लिए जाना जाता है लेकिन बीते वर्षों में लेखकों की संख्या में काफी कमी आई है.

मेरठ में किताबों का एक नया संसार नज़र आ रहा है. अब चौराहों से लेकर शहर के प्रमुख स्थानों पर तकरीबन दो सौ जगह किताबों का नया संसार देखने को मिलेगा. इन स्थानों पर स्ट्रीट लाइब्रेरी का शुभारम्भ किया जा रहा है. स्ट्रीट लाइब्रेरी में आप किताबें पढ़िए और फिर उन्हें वहीं रख दीजिए ताकि दूसरे भी पढ़ सके. और अगर आपको लगता है कि आप पुस्तक दान कर इस लाइब्रेरी को और विकसित कर सकते हैं. तो आपका स्वागत है.

मेरठ लेखकों के लिए जाना जाता था, लेकिन…
मेरठ मण्डल की कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे का कहना है कि हर व्यक्ति के अंदर कुछ न कुछ विचार होता है अगर लोग पढ़ेंगे तो लिखेंगे भी. कमिश्नर का कहना है कि मेरठ लेखकों के लिए जाना जाता है लेकिन बीते वर्षों में लेखकों की संख्या में काफी कमी आई है. अगर एक किताब हर महीने पढ़ते हैं तो भी साल भर में बारह किताबें पढ़ ली जाएंगी. जहां पब्लिक पहुंचती है वहां इस स्ट्रीट लाइब्रेरी को स्टैटिक रुप से लगाया जाएगा. उन्होंने कहा कि रील्स में टाइम वेस्ट करने से अच्छा है कि किताबें पढ़ी जाएं. जब किताबें आउटडोर उपलब्ध रहेंगी स्ट्रीट लाइब्रेरी मौजूद रहेगी तो हर आयु वर्ग के लोगों में पढ़ने की हैबिट बेहतर हो सकेगी.

पुस्‍तकें दान करने को भी बढ़ावा, ताकि बच्‍चों को पढ़ने के लिए मिल सकें
सेल्वा कुमारी जे ने कहा फोन के बिना जीवन अब संभव नहीं लेकिन किताबें पढ़ने का अपना मज़ा है. स्ट्रीट लाइब्रेरी से मेरठ में एक नई क्रांति की शुरुआत होगी. कमिश्नर ने कहा कि कई बार किताबें कबा़ड़ियों को दे दी जाती हैं तो बहुत खराब लगता है. इस अभियान में पुस्तक दान करने के लिए भी बढ़ावा दिया जा रहा है. आज मेरठ के कई अधिकारियों ने पुस्तक दान की. स्कूल के बच्चों को निशुल्क किताबें भी उपलब्ध कराई गईं.

Tags: Hindi news india, Hindi samachar, Meerut news, Meerut news today, New books, Social media, Social media influencers, Social media post, Today hindi news, Up news today



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts