रीवा. मध्य प्रदेश के रीवा जिले में शनिवार को दर्दनाक हादसा हुआ. रीवा बाईपास में दो ट्रकों में आमने-सामने टक्कर हो गई. हादसे के बाद गाड़ी में आग लग गई. हादसे में 4 से 5 लोगों के जिंदा जलने की खबर सामने आ रही है. फिलहाल राहत और बचाव कार्य जारी है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस टीम और बचाव दल पहुंचे. आग को बुझाने की कोशिश लगातार की जा रही है. हादसे में दोनों ट्रक के ड्राइवर और हेल्पर की मौत की सूचना मिल रही है. जेपी बाईपास के नजदीक की यह पूरी घटना है.
फिलहाल स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई है और राहत और बचाव कार्य जारी है. लोगों का कहना है कि ट्रक में आग लगने की वजह से उनमें सवार 4 से 5 लोग जिंदा जल गए है. हालांकि अभी मृतकों की संख्या को किसी भी प्रकार की आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है. घटना चोराहटा थाना क्षेत्र में हुई है.
फिलहल मौके पर दमकल विभाग की टीम पहुंच गई है. आग बुझाने की कोशिश की जा रही है. हादसे के बाद दोनों ट्रकों की कैबिन पूरी तरह जल चुके है. बायपास मार्ग के बीचों बीच हुए इस सड़क हादसे के बाद जाम की स्थिति बन गई है. फिलहाल इस रूट पर ट्रैफिक को रोक दिया गया है.
FIRST PUBLISHED : June 8, 2024, 18:17 IST