रीवा. पश्चिम मध्य रेलवे प्रशासन ने रीवा-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-रीवा एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन की दो-दो ट्रिप रद्द करने का निर्णय लिया है. यह ट्रेन 8 सितंबर, 15 सितंबर और 16 सितंबर को अप-डाउन यानी दोनों तरफ से रद्द रहेगी.
19, 21, 24 एवं 26 सितंबर, 2024 को चिरमिरी से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 11752 चिरमिरी-रीवा एक्सप्रेस आरक्षित रहेगी. 19, 22, 24 एवं 26 सितंबर, 2024 को रीवा से प्रस्थान होने वाली गाड़ी संख्या 11753 रीवा- इतवारी एक्सप्रेस रद्द रहेगी. 18, 20, 23 एवं 25 सितंबर, 2024 को रीवा से प्रस्थान होने वाली गाड़ी संख्या 11751 रीवा-चिरिमिरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी. 18, 21, 23 एवं 25 सितंबर, 2024 को इतवारी से प्रस्थान होने वाली गाड़ी संख्या 11754 इतवारी-रीवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
भोपाल मंडल से गुजरने वाली कई ट्रेनें रद्द्
उत्तर रेलवे के पलवल रेलवे स्टेशन पर रेल कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के उद्देश्य से प्री-नॉन और नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है. इस कारण भोपाल मंडल से होकर गुजरने वाली 14 ट्रेनों को भी निरस्त किया जा रहा है.
1. 20171 रानी कमलापति-निजामुद्दीन वंदे भारत एक्सप्रेस अपने प्रारम्भिक स्टेशन से 17 सितंबर को निरस्त रहेगी.
2. 20172 निजामुद्दीन-रानी कमलापति वंदे भारत एक्सप्रेस अपने प्रारम्भिक स्टेशन से 17 सितंबर को निरस्त रहेगी.
3. 11057 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-अमृतसर एक्सप्रेस अपने प्रारम्भिक स्टेशन से 4 से 15 सितंबर तक निरस्त रहेगी.
4. 11058 अमृतसर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस एक्सप्रेस अपने प्रारम्भिक स्टेशन से 6 से 17 सितंबर तक निरस्त रहेगी.
5. 12405 भुसावल-निजामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस अपने प्रारम्भिक स्टेशन से 8, 10 और 15 सितंबर को निरस्त रहेगी.
6. 12406 निजामुद्दीन-भुसावल गोंडवाना एक्सप्रेस अपने प्रारम्भिक स्टेशन से 6, 8, 13 और 15 सितंबर को निरस्त रहेगी.
Tags: Local18, Mp news, Rewa News
FIRST PUBLISHED : September 5, 2024, 08:41 IST