Homeउत्तर प्रदेशरूम में सो रही थी लड़की, जब खुली आंख तो दिखा कुछ...

रूम में सो रही थी लड़की, जब खुली आंख तो दिखा कुछ ऐसा, निकल गई चीख…

-


सोनभद्र/रंगेश. युपी के सोनभद्र के एक घर में पूरा परिवार आराम से सो रहा था, उसी घर की बेटी बनारस में ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रही है मगर कुछ दिन पहले वह अपने घर पर आई हुई थी और आज सुबह जल्दी उठकर उसे बनारस के लिए निकलना था. जैसे ही वह लड़की सुबह जागती है, तो वह कमरे का दरवाजा बाहर से बंद पाती है यह देख वह जोर-जोर से चिल्लाने लगती है. लड़की के मां-बाप भागकर आते है और सामने का जो नजारा देखते हैं तो वह भी भौचक्कें रह जाते हैं. आइए जानते हैं पूरा मामला क्या है.

ये पूरा मामला यूपी के सोनभद्र के म्योरपुर थाना क्षेत्र के हवाई पट्टी के पास का है. जहां चोरों ने एक घर में घुसकर आलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखे लाखों के गहने व नगदी पर हाथ साफ कर दिया है. देर रात्रि घटना को अंजान देकर चोर बड़े आराम से रफफुचक्कर हो गए. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस पीड़ित से तहरीर लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई हैं.

घर से एक साथ भागी 2 लड़कियां, ढूंढते-ढूंढते सब हार गए हिम्मत, जब पता चली हकीकत, नहीं हुआ मां-बाप को यकीन

बता दें कि म्योरपुर कस्बा में चोरों ने चोरी कर पुलिस को खुली चुनौती दी है. म्योरपुर पुलिस द्वारा पहले रात्रि में गुरुद्वारा मोड़ से पंडित बस्ती व हवाईपट्टी मोड़ से लेकर हिन्डाल्को पार्क तक रात्रि में गस्त पैदल राउंड लगता था अब सिर्फ लीलासी मोड़ पर ही एक या दो जवान रहते है. कस्बा में गश्त न होने के कारण भी चोरों का हौसला बुलंद हुआ है. पीड़ित ने तत्काल चोरी के घटना की सूचना तथा लिखित तहरीर म्योरपुर थाने को दी. सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक हेमन्त कुमार सिंह ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. आश्वासन दिया की चोरी का पता जल्द लग जाएगा.

आगरा पहुंचा शख्स, ताजमहल में की एंट्री! तभी हुआ कुछ ऐसा, पुलिस खंगालने लगी सीसीटीवी कैमरे, और फिर…

वहीं पीड़ित महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि आज सुबह भोर में 4 बजे बेटी को बनारस जाना था. बेटी जब उठी तो दरवाजा बंद देख चिल्लाई, तो हम लोग उठे घर को चेक किये तो अलमारी टूटा देख भौचक रह गए. अलमारी से पत्नी का सोने का चैन, दो अंगूठी, मंगलसूत्र, पौजेब, कान का झुमका, सहित 50 हजार रुपये नगद रखा था जो उसमें से गायब था. चोरों द्वारा गिरमिट औजार से घर का पीछे का दरवाजा खोला गया और पूरे घर की तलासी लेकर जिस कमरे में जेवर सहित नगद था उसी कमरे में उन्होंने चोरी को अंजाम दिया. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है लेकिन कैमरे के सामने कुछ बोलने को तैयार नहीं है.

Tags: OMG News, Sonbhadra News



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts