Homeदेशरेलवे ने दिया फेस्टिवल गिफ्ट, पटना से खुलने वाली दर्जनों स्पेशल ट्रेनों...

रेलवे ने दिया फेस्टिवल गिफ्ट, पटना से खुलने वाली दर्जनों स्पेशल ट्रेनों का परिचालन अब इस दिन तक होगा

-


सच्चिदानंद/पटना. आने वाले फेस्टिवल सीजन में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर रेलवे ने लोगों को फेस्टिवल गिफ्ट दिया है. पूर्व में बिहार के अलग-अलग स्टेशनों से संचालित हो रही स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार करने का निर्णय लिया गया है. पटना के अलग-अलग स्टेशनों से अहमदाबाद, वलसाड, राजकोट जं. सहित अन्य प्रमुख स्टेशनों के लिए कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए उनकी सुविधा हेतु स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार किया गया है.

यह है ट्रेनों की लिस्ट
गाड़ी सं. 09493 अहमदाबाद-पटना स्पेशल अब 29 दिसंबर तक प्रत्येक रविवार को चलाई जाएगी. इसी प्रकार गाड़ी सं. 09494 पटना-अहमदाबाद स्पेशल अब 31 दिसंबर तक प्रत्येक मंगलवार को चलाई जाएगी.
गाड़ी सं. 09417 अहमदाबाद-दानापुर स्पेशल अब 30 दिसंबर तक प्रत्येक सोमवार को चलाई जाएगी. वापसी में, गाड़ी सं. 09418 दानापुर-अहमदाबाद स्पेशल अब 31 दिसंबर तक प्रत्येक मंगलवार को चलाई जाएगी.
गाड़ी सं. 09025 वलसाड-दानापुर स्पेशल अब 30 दिसंबर तक प्रत्येक सोमवार को चलाई जाएगी. वापसी में, गाड़ी सं. 09026 दानापुर-वलसाड स्पेशल अब 31 दिसंबर तक प्रत्येक मंगलवार को चलाई जाएगी.
गाड़ी सं. 09405 साबरमती-पटना स्पेशल अब 31 दिसंबर तक प्रत्येक मंगलवार को चलाई जाएगी. वापसी में, गाड़ी सं. 09406 पटना-साबरमती स्पेशल अब 02 जनवरी 2025 तक प्रत्येक गुरुवार को चलाई जाएगी.
गाड़ी सं. 09343 डा. अम्बेडकर नगर (इंदौर)-पटना स्पेशल अब 26 दिसंबर तक सप्ताह के प्रत्येक गुरुवार को चलाई जाएगी. वापसी में, गाड़ी सं. 09344 पटना-डा. अम्बेडकर नगर (इंदौर) स्पेशल अब 27 दिसंबर तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को चलाई जाएगी.
गाड़ी सं. 09045 उधना-पटना स्पेशल अब 27 दिसंबर तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को चलाई जाएगी. वापसी में, गाड़ी सं. 09046 पटना-उधना स्पेशल अब 28 दिसंबर तक सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को चलाई जाएगी.

दानापुर से बेंगलुरु के बीच
गाड़ी संख्या 03245 दानापुर – एसएमवीटी, बेंगलूरू स्पेशल दानापुर से 28 अगस्त एवं 04 सितंबर को भी परिचालित की जाएगी. वापसी में, गाड़ी संख्या 03246 एसएमवीटी, बेंगलूरू-दानापुर स्पेशल एसएमवीटी, बेंगलूरू से 30 अगस्त एवं 06 सितंबर को भी परिचालित की जाएगी.

गाड़ी संख्या 03251 दानापुर-एसएमवीटी, बेंगलूरू स्पेशल दानापुर से 25 अगस्त से 02 सितंबर तक सप्ताह के प्रत्येक रविवार और सोमवार को भी परिचालित की जाएगी. वापसी में, गाड़ी संख्या 03252 एसएमवीटी, बेंगलूरू-दानापुर स्पेशल एसएमवीटी, बेंगलूरू से 27 अगस्त से 04 सितम्बर तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार एवं बुधवार को भी परिचालित की जाएगी.

21. गाड़ी संख्या 03259 दानापुर-एसएमवीटी, बेंगलूरू स्पेशल दानापुर से 27 अगस्त एवं 03 सितंबर को परिचालित की जाएगी. वापसी में, गाड़ी संख्या 03260 एसएमवीटी, बेंगलूरू-दानापुर स्पेशल एसएमवीटी, बेंगलूरू से 29 अगस्त एवं 05 सितंबर को परिचालित की जाएगी.

गाड़ी संख्या 03247 दानापुर-एसएमवीटी, बेंगलूरू स्पेशल दानापुर से 29 अगस्त एवं 05 सितम्बर को भी परिचालित की जाएगी. वापसी में, गाड़ी संख्या 03248 एसएमवीटी, बेंगलूरू-दानापुर स्पेशल एसएमवीटी, बेंगलूरू से 31 अगस्त एवं 07 सितंबर को भी परिचालित की जाएगी.

गाड़ी संख्या 03241 दानापुर-एसएमवीटी, बेंगलूरू स्पेशल दानापुर से 30 अगस्त एवं 06 सितंबर को भी परिचालित की जाएगी. वापसी में, गाड़ी संख्या 03242 एसएमवीटी, बेंगलूरू-दानापुर स्पेशल एसएमवीटी, बेंगलूरू से 01 सितम्बर एवं 08 सितम्बर को भी परिचालित की जाएगी.

Tags: Bihar News, Local18, PATNA NEWS



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts