अगरतला. बांग्लादेश से लगती सीमा घुसपैठियों के लिए काफी मुफीद है. इस क्षेत्र से लगते इलाकों में अक्सर ही ऐसी खबरें सामने आती रहती हैं. सुरक्षाबलों और घुसपैठियों के बीच गोलीबारी और हिंसक झड़प भी होती रहती हैं. बांग्लादेश से अवैध रूप से भारत में घुसने के बाद ये घुसपैठिये देश के अनेक हिस्सों में फैल जाते हैं. इसके बाद इनका पता लगाना काफी मुश्किल हो जाता है. इसे देखते हुए इंडियन सिक्योरिटी एजेंसियां भी एक्टिव हो गई हैं. बॉर्डर इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. साथ ही आसपास के रेलवे स्टेशन की सिक्योरिटी भी टाइट कर दी गई है. इसका परिणाम भी दिखने लगा है. राजकीय रेल पुलिस (GRP) नॉर्थईस्ट इंडिया के महत्वपूर्ण स्टेशनों में से एक अगरतला रेलवे जंक्शन से 5 घुसपैठियों को गिरफ्तार किया गया है.
न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार, GRP को खुफिया सूचना मिली थी कि बांग्लादेश बॉर्डर क्रॉस कर कुछ लोग अगरतला पहुंचे हैं और वे रेलवे स्टेशन से ट्रेन लेकर देश के अन्य हिस्सों में जाने की फिराक में हैं. इसके बाद एक्टिव हुई GRP ने इन सभी घुसपैठियों को दबोचने के लिए अभियान चलाया गया. रेलवे सुरक्षा बल यानी RPF से भी इस ऑपरेशन में मदद ली गई. अगरतला रेलवे स्टेशन पर तलाशी अभियान चलाया गया. एंट्री और एग्जिट गेट पर विशेष सतर्कता बरती गई. इसके साथ ही रेलवे के अन्य स्टाफ को भी चौकस रहने की सलाह दी गई थी.
हाय रे रेलवे! AC बोगी में फुफकारने लगा 5 फीट लंबा सांप, दहशत में आए पैसेंजर
पांच घुसपैठिये चढ़े हत्थे
जानकारी के अनुसार, तलाशी अभियान के दौरान GRP और आरपीएफ की टीम को पांच लोग संदिग्ध अवस्था में दिखे. सुरक्षाबलों की टीम ने तत्काल उनसे पूछताछ शुरू कर दी. उनसे जब पूछा गया कि वह कहां से आए हैं और उन्हें कहां जाना है तो वे ठीक तरह से इस सवाल का जवाब नहीं दे सके. शक होने पर GRP ने उन पांचों को हिरासत में ले लिया. जब उनसे कड़ाई से पूछताछ की गई तो पता चला कि उनमें से एक शख्स बांग्लादेशी है और बाकी के चार रोहिंग्या हैं. फिलहाल उन्हें हिरासत में ले लिया गया है.
एक बांग्लादेशी, चार रोहिंग्या
अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार लोग बिना किसी वैध दस्तावेज के भारतीय सीमा में घुस आए थे. घुसपैठियों में से एक बांग्लादेश का निवासी और बाकी रोहिंग्या हैं. इनमें से एक महिला भी शामिल है. इनकी पहचान आमिर हाकिम, यास्मीन अख्तर, मोहम्मद तारेक, महमदुल्ला और शकुर अली के तौर पर की गई है. इन सभी के खिलाफ अगरतला GRP थाने में केस दर्ज किया गया है. बता दें कि भारत-बांग्लादेश बॉर्डर पर सुरक्षा काफी बढ़ा दी गई है. खासकर बांग्लादेश में मचे राजनीतिक घमासान के बाद सीमा पर चौकसी और सख्त कर दी गई है.
Tags: Agartala News, Bangladesh Border, National News
FIRST PUBLISHED : September 29, 2024, 19:56 IST