मिथिलेश गुप्ता, इंदौर. मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर के महू से खौफनाक खबर है. यहां बदमाशों ने दो ट्रेनी आर्मी अफसरों को पहले पीटा और उनके साथ आई एक युवती का गैंगरेप किया. यह वारदात उस वक्त हुई जब ट्रेनी आर्मी अफसर अपनी महिला मित्रों के साथ महू घूम रहे थे. पुलिस ने इस आरोप में दो लोगों को हिरासत में ले लिया है. पुलिस का कहना है कि सभी आरोपियों की पहचान हो गई है. इन दो बदमाशों के जरिये बाकी आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
बताया जा रहा है कि आरोपियों ने चारों को 10-11 सिंतबर की रात 2 बजे से सुबह साढ़े चार बजे तक बंधक बनाए रखा था. उन्होंने एक अफसर-महिला को छोड़कर दस लाख रुपये लाने को कहा. जबकि, दूसरी युवती के साथ गैंगरेप किया. बताया जा रहा है कि युवती की हालत है. वह पुलिस को बयान देने की स्थिति में नहीं है. गौरतलब है कि यह खौफनाक वारदात इंदौर से 50 किलोमीटर दूर महू स्थित ऐतिहासिक जाम गेट के पास हुई.
इस तरह हुई वारदात
बताया जाता है कि दोनों आर्मी अफसर महू के इन्फैंट्री स्कूल के हैं. चारों 10 सितंबर की देर रात महू-मंडलेश्वर रोड पर अहिल्या गेट आए थे. यह जगह फेमस टूरिज्म स्पॉट है. रात करीब 2.30 बजे एक अधिकारी और उसकी महिला मित्र कार में थे. उन पर 6-7 लोगों ने अचानक हमला कर दिया. इस दौरान दूसरा अन्य अफसर और उसकी महिला दोस्त पास की एक पहाड़ी पर थे. दोनों ने साथियों की चीख सुनी तो आनन-फानन में नीचे भागे.
फिर मचा हड़कंप
जानकारी के मुताबिक, हमलावरों ने बंदूक की नोंक पर बंधक बना लिया गया और उन्होंने दूसरे सैन्य अधिकारी से 10 लाख रुपये की फिरौती लाने को कहा. इस वजह से दूसरा अफसर अपने वरिष्ठ अधिकारियों को फोन कर सका. इस फोन के बाद हड़कंप मच गया. मौके पर बड़ी पुलिस फोर्स भेजी गई, लेकिन तब तक हमलावर जंगल में भाग चुके थे. चारों पीड़ितों को सुबह 6.30 बजे महू सिविल अस्पताल लाया गया. यहां मेडिकल जांच में पुष्टि हुई कि महिलाओं में से एक के साथ गैंगरेप हुआ है. दोनों आर्मी अफसरों के शरीर पर चोट के निशान थे.
FIRST PUBLISHED : September 12, 2024, 09:20 IST