शिमला. हिमाचल प्रदेश में 2022 में विधानसभा चुनाव हुए. विधानसभा चुनावों के बाद प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनी. कांग्रेस पार्टी ने सत्ता में आने से प्रदेश के लोगों को 10 गारंटियों दी, जिनमें युवाओं को पांच लाख नौकरियां देने की भी बात कही गई थी. लेकिन, युवाओं की माने तो सुक्खू सरकार इस वादे पर खरी नहीं उतर पाई है. Local18 की टीम ने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग के छात्रों से इस विषय पर चर्चा की. छात्रों ने कहा कि वह अपने भविष्य को लेकर चिंतित है और उन्हें नौकरियों का डर सताने लगा है.
माता पिता को रहती है बच्चों के भविष्य की चिंता
अर्चना ने लोकल 18 से बातचीत में बताया कि सत्ता में आने से पहले कांग्रेस पार्टी ने वादा किया था कि वह हर साल युवाओं को नौकरी देंगे. प्रदेश में कांग्रेस की सरकार को बने हुए लगभग 2 वर्षों का समय हो चुका है, लेकिन इस पर अमल नहीं किया गया है. वहीं, सोनिया ने बताया कि उन्हें नौकरियों की चिंता होती है. युवा MA की पढ़ाई के बाद कमीशन आदि की तैयारियां करते है, लेकिन काफी समय से कमीशन नहीं आ रहा है. इसके अलावा माता पिता को भी बच्चों के भविष्य की चिंता होती है. ऐसे में सरकार को ध्यान रखना चाहिए कि बच्चों का भविष्य खराब न हो.
नहीं निकल रही सरकारी नौकरियों की भर्तियां
राखी ने बताया कि जो सत्ता में आने से पहले सरकार ने कहा था कि युवाओं को रोजगार दिया जाएगा, वैसा कुछ भी फिलहाल देखने को नहीं मिल रहा है. कई बार अपने भविष्य को लेकर चिंता भी सताती है. इसके अलावा अन्य छात्रा निकिता ने बताया कि जो सरकार ने वादे किए थे, वह सरकार पूरे नहीं कर पा रही है. बेरोजगार युवाओं पर परिवार का भी प्रेशर रहता है. वहीं, प्रवीणा ने बताया कि नौकरी को लेकर वह चिंतित है. जैसे जैसे उम्र बढ़ती है, युवा चाहते है कि वह एक अच्छी नौकरी करे. कई ऐसे युवा है, जो लंबे समय से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियां कर रहे है, लेकिन कोई भी सरकारी नौकरियां नहीं निकल रही है.
Tags: CM Sukhwinder Singh Sukhu, Government job, Himachal pradesh news, Local18, Shimla News
FIRST PUBLISHED : November 11, 2024, 12:41 IST