गुमला: किसान/बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए जिला उद्योग केंद्र स्वनियोजन एवं स्वरोजगार का सुनहरा अवसर लेकर आया है. प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम और प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना के तहत बेरोजगार युवक-युवतियां को विभिन्न लाभप्रद योजनाओं में रोजगार शुरू करने के लिए 35% तक सब्सिडी पर 50 हजार से 50 लाख रुपये तक का बैंकों के माध्यम से लोन दिया जा रहा है. इच्छुक लोग मुख्यमंत्री लघु एवं कुटीर उद्यम विकास बोर्ड (झारखंड सरकार का उपक्रम) जिला उद्योग केंद्र, गुमला से संपर्क कर सकते हैं. इसका कार्यालय जशपुर रोड सीलम घाटी तिर्रा के समीप स्थित है.
इसके लिए मिलेगा लोन
इस योजना के माध्यम से पूर्व से संचालित या नए इकाई की स्थापना व खाद्य प्रसंस्करण की कोई इकाई के लिए लोन ले सकते हैं. जैसे केचअप, इमली प्रोसेसिंग इकाई, पोटेटो चिप्स, चिरौंजी प्रोसेसिंग इकाई, ड्राई वेजिटेबल, पापड़ बनाना, चावल (राइस मिल), जामुन प्रोसेसिंग इकाई (सिरका/पाउडर) आटा/बेसन (गेहूं/मडुआ), पिज्जा रोल्स, बेकरी प्रोड्क्ट (ब्रेड), डेयरी प्रोडक्टस (दूध से बने उत्पाद), पास्ता/चाऊमीन, तेल प्रोसेसिंग इकाई (तेल मिल), मधु प्रोसेसिंग इकाई, कुकीज, केक, मसाला उद्योग, आम प्रोसेसिंग इकाई, आचार निर्माण, पापड़ निर्माण, बरी निर्माण, ब्रेड निर्माण, बिस्कुट निर्माण, चनाचुर निर्माण, चिप्स निर्माण, कुरकुरे निर्माण, जैम/जेली निर्माण, जूस (फ्रूट जूस), नमकीन निर्माण, साबूदाना निर्माण, सेवई निर्माण, पेठा निर्माण, आइसक्रीम निर्माण, सत्तू निर्माण, बेसन निर्माण, पेड़ा निर्माण, पनीर निर्माण, पोटैटो फ्रेंच फ्राई, मिठाई निर्माण, बादाम चिक्की निर्माण, मसाला निर्माण, हल्दी पाउडर निर्माण, गरम मसाला निर्माण, आटा चक्की इत्यादि. इसके अलावा टेंट हाउस, गेट ग्रिल, वॉटर प्योरिटी, फ्लाई ऐश ब्रिक्स, ब्यूटी पार्लर, रेडीमेड गारमेंट्स इत्यादि के लिए लोन अप्लाई कर सकते हैं.
10 अगस्त तक आवेदन
योजना में आवेदन के लिए आवेदक की उम्र 18 से 65 वर्ष के बीच होनी चाहिए. योग्यता की बात करें तो कम से कम 8वीं पास होना चाहिए. आवश्यक दस्तावेज के रूप में आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक, राशन कार्ड/बिजली बिल/आवासीय प्रमाण पत्र, वोटर कार्ड उपरोक्त में से कोई एक होना चाहिए. जिला के अधिक से अधिक लोगों को इस योजना से जोड़कर लाभ दिया जा सके, इसके लिए जिले में विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इच्छुक लोग जिले के सभी प्रखंड के खाद्य प्रसंस्करण निकाय में 10 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए रिसोर्स पर्सन सह जिला उद्यमी समन्वयक गुमला सूरज कुमार से मोबाइल नंबर 9334235018 से संपर्क कर और भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
Tags: Business loan, Employment News, Gumla news, Local18
FIRST PUBLISHED : July 28, 2024, 14:12 IST