Homeउत्तर प्रदेशलखनऊ को 4 नई आवासीय योजनाओं की सौगात जल्द, विश्वस्तरीय सुविधाओं से...

लखनऊ को 4 नई आवासीय योजनाओं की सौगात जल्द, विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस होंगी ये कॉलोनियां

-


अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊ: राजधानी लखनऊ को जल्द ही चार नई आवासीय योजनाओं की सौगात मिलेंगी. इसके लिए लखनऊ विकास प्राधिकरण ने पूरा खाका तैयार कर लिया है. इसके तहत सुल्तानपुर रोड पर वेलनेस सिटी, आईटी सिटी, मोहान रोड पर एजुकेशनल सिटी (मोहान रोड योजना) और आईआईएम रोड पर प्रबंध नगर योजना विकसित की जाएगी. ये कॉलोनियां विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस होंगी और यहां सुपर स्पेशलिटी हाॅस्पिटल, शिक्षण संस्थान, ग्रुप हाउसिंग, माॅल, होटल, मनोरंजन केन्द्र, इन्डस्ट्रियल एरिया आदि के साथ ही विस्तृत क्षेत्रफल में ग्रीनरी और वाटर बाॅडी होंगे. लखनऊ विकास प्राधिकरण की अध्यक्ष।और मण्डलायुक्त डाॅ. रोशन जैकब ने इन योजनाओं के लिए जमीन जुटाने के सम्बंध में तैयार किये गये प्रस्ताव को प्रारम्भिक मंजूरी दे दी है.

225 करोड़ रुपए का टेंडर जारी

लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डाॅ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि प्राधिकरण राजधानी में जल्द ही चार नयी आवासीय योजनाएं लांच करेगा. इसमें मोहान रोड योजना (एजुकेशनल सिटी), वेलनेस सिटी, आईटी सिटी और प्रबंध नगर योजना शामिल हैं. इसमें से मोहान रोड योजना के आंतरिक विकास के लिए पहले चरण में 225 करोड़ रुपए का टेंडर भी जारी कर दिया गया है, जिससे योजना में सड़क, सीवर, जलापूर्ति, विद्युतिकरण और डेनेज आदि का कार्य कराया जाएगा. उन्होंने बताया कि ग्राम-प्यारेपुर और कलियाखेड़ा की जमीन पर विकसित की जा रही मोहान रोड योजना के मुआवजे के सम्बंध में प्रस्ताव तैयार करा लिया गया है, जिस पर आगामी बोर्ड बैठक में निर्णय ले लिया जाएगा. इसके अलावा वेलनेस सिटी और आईटी सिटी के लिए लैंड बैंक तैयार करने को लेकर भी तेजी से काम चल रहा है. इसके लिए मुआवजे की दरें निर्धारित कर दी गयी है और किसानों से समझौते, भू-अधिग्रहण और लैंड पूलिंग के आधार पर जमीन जुटायी जाएगी. वहीं, प्रबंध नगर योजना के सम्बंध में प्राधिकरण के स्तर से किसानों के साथ बात चल रही है.जल्द ही दोनों पक्षों की सहमति के आधार पर समस्त वादों का निस्तारण कराकर योजना में विकास कार्य शुरू कराया जाएगा.

मोहान रोड योजना में बनेगी एजुकेशनल सिटी

उपाध्यक्ष डाॅ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि ग्राम-प्यारेपुर और कलियाखेड़ा की 785.02 एकड़ अर्जित भूमि पर 1544 करोड़ रूपये की लागत से मोहान रोड योजना का विकास किया जाएगा. इसे चंडीगढ़ और पंचकुला की तरह ग्रिड पैटर्न पर विकसित किया जाएगा. योजना में 74.25 एकड़ क्षेत्रफल में एजुकेशनल सिटी और 42 एकड़ भूमि पर सेंट्रल पार्क बनाया जाएगा, वहीं सुल्तानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर ग्राम-बक्कास, चैरहिया, चैरासी, मलूकपुर, दुलारमऊ एवं नूरपुर बेहटा की लगभग 1474 एकड़ जमीन पर वेलनेस सिटी लायी जाएगी. इसे मेडी सिटी की तरह विकसित किया जाएगा, जहां सुपर स्पेशलिटी हाॅस्पिटल, मेडिकल काॅलेज, डायग्नोस्टिक सेंटर के साथ विपासना केन्द्र और मेडिटेशन सेंटर आदि होंगे. इसके अलावा शहर के व्यस्ततम बाजार में शुमार अमीनाबाद मेडीसिन मार्केट को भी वेलनेस सिटी में स्थानांतरित करने का प्रावधान किया गया है, जिसके लिए अलग से भूखण्ड नियोजित किये गये हैं.

आईटी सिटी भी बनेगी

सुल्तानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग और किसान पथ के मध्य लगभग 2086 एकड़ भूमि पर आईटी सिटी विकसित की जाएगी, जोकि अपनी सर्वोत्तम रोड कनेक्टिविटी के कारण लोगों के लिए काफी उपयोगी होगी. योजना में हाईटेक प्रौद्योगिकी पार्क, ग्लोबल बिजनेस पार्क, साइंस एवं इंजीनियरिंग उपकरण क्षेत्र, सुपर स्पेशलिटी मेडिकल जोन आदि के लिए भूखण्ड नियोजित किये जाएंगे. आईआईएम रोड पर ग्राम-घैला, अल्लूनगर डिगुरिया और ककौली की कुल 2077 एकड़ भूमि पर प्रबंध नगर योजना विकसित की जाएगी. योजना के विकास में 4500 करोड़ रूपये का खर्च आएगा.

Tags: Hindi news, Local18, UP news



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts