गाजीपुर. कुख्यात माफिया डॉन मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी के भाषण का वीडियो वायरल हो रहा है. किसी प्रोग्राम को संबोधित करते हुए इस वीडियो में उमर ने विवादित बयान दिए हैं. उसने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उमर ने कहा है कि ये सरकार ज्यादा दिन नहीं चलेगी. आने वाले दिनों में इन लोगों को जरूर शिकस्त मिलेगी. इसके बाद जो सरकार बनेगी जो अमन चैन की हिफाजत कर सकेगी. उमर अंसारी ने कहा कि हम कहता हूं तो मैं अपनी बात नहीं कर रहा, शुरुआत हमसे हुई है.
वायरल वीडियो में उमर अंसारी ने कहा कि इस मुल्क की फिजाओं में जहर घोलने वालों को आपने करारा जवाब दिया है. आने वाले दिनों में इन लोगों को जरुर शिकस्त मिलेगी. किसी कारण से आज सफलता नहीं मिली है. यह लूली लंगड़ी सरकार ज्यादा दिनों तक चलने वाली नहीं है. यह गिरेगी, फिर ऐसी सरकार बनेगी जो अमन चैन की हिफाजत कर सकेगी.
चाचा अफजाल अंसारी दूसरी बार चुने गए सांसद इसलिए…
गाजीपुर से लगातार दूसरी बार अफजाल अंसारी सांसद चुने गए हैं. उन्होंने भाजपा के पारसनाथ राय को 1 लाख 24 हजार से अधिक वोटों से हराया है. पिछली बार वे बसपा से चुनाव लड़े थे, लेकिन इस बार उन्हें समाजवादी पार्टी का उम्मीदवार बनाया गया था. अफजाल की जीत के बाद से उमर अंसारी विवादित बयान देते आ रहे हैं. उमर अंसारी ने भाजपा और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा और इशारोंं ही इशारों में विवादित बयान दे दिया.
यहां एक हमारा मकान थोड़े ही है…
उमर ने कहा कि मुल्क के हालात जो हैं. हमने सियासत के मैदान में अपना खूंटा लगाया है. जो हम पर जुल्म कर रहे थे और जिनका इरादा है कि नस्लों को बर्बाद कर दिया जाए. इसकी शुरुआत हमसे हुई है. फिर उन्होंने एक शेर सुनाया, कि लगेगी आग तो आएंगे घर कई जद में, यहां पे सिर्फ हमारा मकान थोड़ी है’. उमर अंसारी ने कहा कि हमारी सरकार नहीं बन सकी, इसका दुख है; लेकिन एक दिन हमारी सरकार जरूर बनेगी जो हमारे दीन की हिफाजत करेगी. उमर ने कहा कि हम सिर कटाने से डरते नहीं हैं जो शहीद हो जाते हैं, वो मरते नहीं हैं. ऐसे शहीद आज भी हमारे बीच ही हैं.
Tags: Ghazipur news, Mafia mukhtar ansari, Mafia mukhtar ansari gang, Most viral video, Samajwadi party, UP-Ghazipur border, Viral video news
FIRST PUBLISHED : June 8, 2024, 23:41 IST