Homeदेशलड़की ने ब्‍वॉयफ्रेंड को घर बुलाया, दोनों बना रहे थे संबंध कि...

लड़की ने ब्‍वॉयफ्रेंड को घर बुलाया, दोनों बना रहे थे संबंध कि मां आ गई, फिर जो हुआ

-


नूंह (मेवात). जिले के अलावलपुर गांव में प्रेमी के साथ मिलकर अपनी मां को मौत के घाट उतारने वाली हत्यारी बेटी अब पुलिस के शिकंजे में आ चुकी है. पुलिस ने बताया कि लड़की ने फोन कर अपने प्रेमी को बुलाया और उसके साथ संबंध बनाए, बीच में मां गई तो दोनों ने मिलकर उसकी हत्‍या कर दी. पुलिस को अभी इस हत्याकांड में आरोपी बेटी के प्रेमी के अलावा अन्य की तलाश है. एडिशनल एसपी सोनाक्षी सिंह ने कहा कि मृतका की बेटी की गिरफ्तारी हो गई है. उसे कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर ली है. पुलिस मामले में जांच कर रही है. जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

एडिशनल एसपी सोनाक्षी सिंह ने कहा कि हत्याकांड मामले में जांच की जा रही है. जल्द से जल्द इस मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि अन्य आरोपियों के बारे में अभी कहना जल्दबाजी होगी. कुछ और समय जांच के लिए चाहिए. तभी पूरे हत्याकांड में शामिल आरोपियों की गुत्थी सुलझ पाएगी. ध्यान रहे कि कोख से जन्मीं इकलौती संतान बेटी ने ही प्रेमी के साथ मिलकर अपनी मां को मौत के घाट उतार दिया था. मौत के घाट उतारने से पहले प्रेमी के साथ मिलकर पहले जहरीला पदार्थ दिया और बाद में गला दबाकर मां को हमेशा के लिए अवैध संबंधों में रोड़ा बनने के चलते हटा दिया.

ये भी पढ़ें: परिवार छोड़कर वकील बना संन्‍यासी, साध्‍वी के टच में आकर जो किया, कोई सोच नहीं सकता

इकलौती संतान है मुस्‍कान, प्रेमी जावेद को बुलाया था घर
घटना नूंह जिले के अलावलपुर गांव की है. रुखसाना पत्नी इजहार उम्र 45 वर्ष की इकलौती संतान मुस्कान ने अपने प्रेमी जावेद पुत्र शराफत के साथ मिलकर रविवार-सोमवार की रात घर में ही गला दबाकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है की मुस्कान ने अपने प्रेमी जावेद को फोन कर बुलाया और घर में ही अवैध संबंध बनाएं जब मां को होश आया तो उसने इसका विरोध किया. जिसके चलते बेटी ने प्रेमी के साथ मिलकर मां की जान ले ली. कई महीने से दोनों के आपस में अवैध संबंध बताए जा रहे हैं.

5 महीने पहले मुस्‍कान की हो चुकी है शादी, लेकिन
ग्रामीणों के मुताबिक मुस्कान की शादी 5 महीने पहले ही पलवल जिले के मलाई गांव में हुई थी, लेकिन उसके गांव के ही जावेद से अवैध संबंध हो गए. इसके बारे में मृतका  रुखसाना ने अपने परिवार के साथ – साथ लड़के के परिजनों को भी इस बारे में बताया, लेकिन वह इन संबंधों में लगातार खटास पैदा कर रही थी. जिसकी वजह से प्रेमी-प्रेमिका ने उसे रास्ते से हमेशा के लिए हटाने का फैसला कर लिया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के हवाले कर दिया है.

पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार, होगा मौत के कारणों का खुलासा
सुरेंद्र किन्हा डीएसपी नूंह ने कहा कि मुस्कान ने अपने प्रेमी जावेद के साथ मिलकर अपनी माता रुकसाना की गला दबाकर हत्या की है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पूरी तरह से मौत के कारणों का पता चलेगा. उन्होंने कहा कि अभी तक की जांच में यह पता चल पाया है की मुस्कान ने अपने प्रेमी जावेद के साथ मिलकर गला दबाकर रुखसाना की जान ली है. जल्दी ही दोनों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और कानूनी कार्रवाई की जाएगी. सबसे खास बात यह है कि नूंह जिले में इस तरह की यह पहली घटना है. जब किसी कोख से जन्मी बेटी ने ही अवैध संबंधों के कारण अपनी जन्म देने वाली मां को ही मार दिया.

बेटी ने अपनी मां को भी नहीं छोड़ा, रिश्‍तों को किया कलंकित
इस घटना से पूरे अलावलपुर गांव में मातम पसरा हुआ है और इस घटना ने मां – बेटी के रिश्तों को भी कलंकित करने का काम किया है. कुल मिलाकर हवस की भूखी एक बेटी ने अपनी मां को भी नहीं बख्शा. रुखसाना का पति इजहार घटना के समय हजारों किलोमीटर दूर ट्रक चला रहा था, मुस्कान अपनी मां रुखसाना के साथ रहती थी, लेकिन अब रुकसाना का उसकी ही औलाद ने कत्ल कर दिया.

Tags: Big crime, Crime News, Haryana crime news, Haryana latest news, Haryana news, Haryana news live, Nuh News, Nuh Police



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts