बिजली से हमें जितनी ज्यादा सुख-सुविधाएं मिलती हैं, उतनी ही ज्यादा ये खतरनाक भी हैं. आए दिन बिजली से करंट लगने की वजह से लोगों के मौत की खबरें सुनने और पढ़ने को मिलती हैं. कभी कोई स्टंट परफॉर्म करने के चक्कर में बिजली से अपनी जान गंवा देता है तो कभी बरसात में तार टूटने से करंट के चपेट में आकर लोग मर जाते हैं. लेकिन क्या आपने कभी किसी को 240 वोल्ट के करंट को मुंह में डालते हुए देखा है? यकीनन, ये बेवकूफी भरा कदम है, लेकिन सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है. वो खुलेआम मौत से पंगा ले रहा है.
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़का बिजली के मीटर से तार को जोड़ता है. उसके बाद मेन फेज और अर्थिंग दोनों को अपने मुंह में डाल लेता है. इस दौरान लड़का मुस्कुराता है, लेकिन उसे करंट बिल्कुल नहीं लगता है. बकायदा, वहां मौजूद दूसरा लड़का उसके बॉडी पर टेस्टर लगाकर जांचता है, तो टेस्टर में लाइट जलने लगती है. इसका मतलब यह हुआ कि तार को मुंह में डालने के बाद उस लड़के के शरीर में करंट फैल गया, लेकिन करंट रुपी मौत से खुलेआम पंगा लेने के बाद भी उसे कुछ नहीं हुआ.