Homeदेशलड़कों के लिए बंपर सेल, सब्जी से भी सस्ती मिल रही शर्ट,...

लड़कों के लिए बंपर सेल, सब्जी से भी सस्ती मिल रही शर्ट, 10-10 पीस ले जा रहे

-



गोड्डा. गोड्डा में सब्जी से भी कम कीमत पर शर्ट्स मिल रही हैं. अगर आपको सस्ती कीमत शर्ट चाहिए तो आप गोड्डा के ललमटिया के डुमरिया हाट सकते हैं. जहां मात्र 75 रुपए की शुरुआती कीमत से आपको शानदार शर्ट मिल जाएंगी. यहां एक तरफ आपको 80 रुपए किलो के हिसाब से सब्जियां मिल रही हैं तो दूसरी तरफ 75 रुपए में शानदार शर्ट मिल रही हैं , जो नए लेटेस्ट डिजाइन, उच्च गुणवत्ता वाले कपड़े और अलग-अलग रंगों में उपलब्ध हो जाएंगी.

बता दें कि यह शर्ट फैक्ट्री में बनने के दौरान हल्के फुल्के डिफेक्टिव पीस होते हैं, जिन्हें दोबारा फिनिश कर बाजारों में लाकर सस्ती कीमत पर सेल लगा कर बेच दिया जाता है. इन्हें पहना देख कोई इसकी कीमत का अंदाजा नहीं लगा पाएगा.

दिल्ली और मुंबई से आता माल
शर्ट बेचने वाले मो शाहिद अलमा ने बताया कि वह रोजाना 400 से 500 के करीब शर्ट की बिक्री कर लेते हैं, जहां एक-एक ग्राहक 5- 10 की संख्या में शर्ट खरीदकर ले जाते हैं. जहां 3 अलग अलग कीमतों में शर्ट मौजूद है. जहां 75 रुपए , 100 रुपए, और 150 रुपए. वहीं शाहिद ने बताया कि अगर कोई थोक बिक्री के लिए भी लेना चाहे तो 50- 55 रुपए के थोक दर पर उसे बिक्री कर दिया जाता है. वो ये माल दिल्ली और मुंबई की फैक्ट्री से डायरेक्ट खरीद कर लाते हैं और सेल में गोड्डा के अलग अलग बाजारों में बिक्री करते हैं.

शर्ट खरीदने आए रोहित और रॉबिन कुमार ने बताया कि वह 6 महीने से इस स्टॉल से सेल से कपड़े खरीद रहे हैं, अभी तक किसी ने उनकी पहनी शर्ट की कीमत का सही अंदाजा नहीं लगाया है. लोग 100 रुपए की शर्ट की कीमत 600 और 1000 बताते हैं. कोई विश्वास ही नहीं करता है कि इतनी सस्ती शर्ट मिली है.

Tags: Godda news, Jharkhand news, Latest hindi news, Local18



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts