भीलवाड़ा. राजस्थान के भीलवाड़ा जिले से एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है. जहां बड़लियास थाना पुलिस को एक लावारिस पिकअप मिली. जिसके बाद पुलिस उसे थाने ले आई. जिसके बाद दरोगा ने कहा कि गाड़ी को चेक करो. जांच के बाद पिकअप के अंदर से डोडा चूरा मिला जिसकी बाजार में कीमत 46 लाख रुपए बताई जा रही है. सफलता मिलने के बाद मौके पर मौजूद अफसर खूब खुश हुए. आइए जानते हैं पूरा मामला.
बड़लियास थाना पुलिस हाईवे पर नाकाबंदी लगाकर चैकिंग कर रही थी. इसी दौरान एक पिकअप ड्राइवर पुलिस की नाकाबंदी तोड़कर गाड़ी भगा ले गया. पुलिस ने पिकअप का काफी देर तक पीछा किया, कुछ दूरी पर पिकअप पलटी खाकर पलट गई. पिकअप के पलटते ही ड्राइवर गाड़ी लावारिस छोड़ भाग निकला. जब पीछे से पुलिस पहुंची तो पिकअप को लावारिस पड़ा देख थाने ले आई और तलाशी लेने पर इसमें से बड़ी मात्रा में डोडा-चूरा बरामद हुआ.
खाटूश्याम जी का यह सच पचाना होगा मुश्किल, सच्चाई जान भक्तों को लगेगा झटका, पुजारी ने खोली चुप्पी
दरअसल, अवैध मादक पदार्थ तस्करी के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है. बड़लियास थाना प्रभारी सिद्धार्थ प्रजापत ने कहा कि पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए बड़लियास थाना क्षेत्र में सवाईपुर चौकी इंचार्ज अशोक कड़वा ने मय जाप्ता नाकाबंदी कर रखी थी. इस दौरान भीलवाड़ा कोटा हाईवे पर बिगोद की ओर से आ रही एक पिकअप को जब पुलिस ने रोकने की कोशिश की. ड्राइवर ने नाकाबंदी तोड़कर पिकअप को दौड़ा दिया.
स्पा सेंटर पहुंची पुलिस, बुर्का पहने महिला ने अफसर से कहा- पहचान लिया मैंने तुमको, और फिर…
पुलिस ने इस पिकअप का पीछा किया तो कुछ दूरी पर यह पिकअप पुलिस को पलटी खा गई. पुलिस को पिकअप लावारिस हालत में मिली. ड्राइवर इसे छोड़कर मौके से फरार हो गया. पुलिस ने जब इस पिकअप की तलाशी ली तो इसमें काले प्लास्टिक के कट्टों में डोडा चूरा भरा मिला. थाने लाकर जांच करवाने पर इसमें 936 किलो 800 ग्राम मादक पदार्थ पाया गया. इसकी बाजार कीमत 46 लाख रुपए बताई जा रही है. पुलिस ने डोडा चूरा और पिकअप जप्त करते हुए अज्ञात तस्कर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया और जांच शुरू कर दी है.
Tags: Bhilwara news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : November 11, 2024, 22:51 IST