पूर्वी खेमानी
नई दिल्ली. आपको प्राची निगम याद हैं न; यूपी बोर्ड की टॉपर! उत्तर प्रदेश के महमूदाबाद में रहने वाली प्राची निगम ने कक्षा 10वीं की परीक्षा में 98.5 प्रतिशत मार्क्स हासिल किए थे. लेकिन जब उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर आई तो लोगों ने उनके लुक्स पर गलत कमेंट्स किए थे. चेहरे पर बालों के कारण उनका मजाक बनाया गया था. अब प्राची निगम का नया मेकओवर वाला वीडियो वायरल हो गया है.
दरअसल, इंडियन इंफ्लूएनसर अनीश भगत ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है.
अनीश वीलॉग के लिए प्राची निगम से मिलने पहुंचे थे. अनीश भगत भी प्राची से मिलने इसलिए पहुंचे थे क्योंकि सोशल मीडिया पर उनका मजाक उड़ाया गया था. अनीश ने सोशल मीडिया पर एक नया संदेश देने की कोशिश की है. उन्होंने कहा कि वे प्राची को ग्लो अप देने जा रहे हैं. वे अपने वीलॉग में कहते हैं कि प्राची ने 55 लाख स्टूडेंट्स के बीच टॉप किया है.
ट्रोल्स को हमेशा के लिए चुप करा देगा
अनीश भगत ने इंस्टाग्राम पर प्राची के साथ फिल्माया गया वीलॉग साझा करते हुए कहा कि उम्मीद है कि यह ट्रोल्स को हमेशा के लिए चुप करा देगा. अनीश की प्राची के गृहनगर, उत्तर प्रदेश के महमूदाबाद पहुंचे. यहां वे प्राची के घर पहुंचे और उसे फूल देकर उसका स्वागत किया. इसके बाद अनीश ने बताया कि 10वीं बोर्ड परीक्षा के बाद प्राची की तस्वीरों पर कैसे कमेंट्स आए और क्या चुनौतियां रहीं? अनीश की कोशिश थी कि वह प्राची को प्रोत्साहित कर सके.
बाल संवारे, नेलपेंट भी लगाया और दिखाया मेकओवर
अनीश ने कहा कि वह प्राची को एक ‘ग्लोअप’ देने जा रहा है. उसने अपने वीडियो में दिखाया कि प्राची के बाल संवारे गए, उसे परफ्यूम लगाया गया और नेलपेंट से नाखून सुंदर बनाए गए. इसके बाद जो वीडियो सामने आया है, उसे देखकर सब दंग हैं. इसमें प्राची का मेकओवर नहीं हुआ है. प्राची जैसे पहले थीं, बिलकुल वैसी ही नजर आ रही हैं. प्राची ने कैमरे पर भी यही सब कहा. उन्होंने शानदार संदेश दिया और कहा कि ‘ प्रिय महिलाओं, किसी ऐसी चीज को सुधारने की कोशिश नहीं करें जो कभी खराब न हुई हो.’
सोशल मीडिया पर आ रहे कमेंट्स, यूजर्स ने की तारीफ
प्राची के नए वीडियो पर ढेरों कमेंट्स आ रहे हैं. इस पर एक यूजर ने लिखा है कि जिस क्षण यह सुना कि प्राची को ग्लो अप दिया जा रहा है तो वह क्षण परेशान करने वाला था. लेकिन इस वीडियो का अंत तो बहुत अच्छा है. इसके देखकर मैं बहुत खुश हूं. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है कि आपने मेकअप की बजाए यह पुष्टि की है कि वह जैसी है, वैसी ही सुंदर है. अन्य लोगों ने प्रशंसा करते हुए अनीश के वास्तविक दृष्टिकोण की सराहना की है. एक यूजर ने कहा कि “भाई ने कुछ ऐसा ठीक किया जो उसने नहीं तोड़ा था.” एक अन्य ने कहा, “अनीश तुम्हें पता नहीं है कि तुम इस रील के जरिए हम महिलाओं के लिए कितना अच्छा कर रहे हो.”
Tags: Hindi samachar, Instagram Post, Instagram video, Latest hindi news, Latest viral video, Social media, UP Board, UP Board Exam, UP Board Results, UP news, Viral video news
FIRST PUBLISHED : May 28, 2024, 19:51 IST