कानपुर. कानपुर के मशहूर सोना कांड के आरोपी दारोगा विजय दर्शन अब महिला सिपाही से यौन उत्पीड़न के मामले में फंस गए हैं. पूर्व थानाध्यक्ष विजय दर्शन पर उसी के थाने में तैनात रही एक महिला सिपाही ने यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है. महिला कांस्टेबल ने आरोप लगाया कि विजय दर्शन थाने में नाइट ड्यूटी लगाकर उसका सेक्सुअल हैरासमेंट कर रहे थे. फिलहाल पुलिस कमिश्नर के आदेश पर मामले की जांच पॉश कमेटी कर रही है. महिला सिपाही ने पूर्व एसओ की लिखित शिकायत. शिकायत पुलिस कमिश्नर तक पहुंचने पर उन्होंने मामले को पॉश कमेटी के सामने भेज दिया.
जांच में पूर्व एसओ को बयान दर्ज कराने के लिए नोटिस भेजा गया और सोमवार 16 दिसम्बर को कमेटी के समक्ष हाजिर होने को कहा गया, लेकिन अभी तक उन्होंने अपने बयान दर्ज नहीं कराए हैं. कमिटी को जांच के लिए पत्र अक्टूबर महीने में प्राप्त हुआ लेकिन दो महीने के बाद भी आरोपी और पीड़िता के बयान तक दर्ज नहीं हुए. कमेटी की रिपोर्ट उसी के आधार पर तैयार की जाएगी.
डीसीपी अमिता सिंह मामले की जांच कर रही है. पूरा मामला बर्रा-6 में रहने वाली शिक्षिका शालिनी दुबे के घर से 25 लाख रुपये के जेवरात चोरी से जुड़ा हुआ है. पुलिस ने चोरी करने वाले गैंग को पकड़ा और पूछताछ की. पता चला कि चोरी का सोना तत्कालीन रेल बाज़ार एसओ विजय दर्शन ने खुद रख लिया था. इसके बाद चोरों को छोड़ दिया था. पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने इस मामले में जांच बैठा दी थी. मामले में कार्रवाई भी की गई. सस्पेंड भी किया गया था लेकिन हाईकोर्ट के आदेश पर विजय दर्शन को बहाली मिल गई. 30 दिन में जांच पूरी करने का आदेश भी कोर्ट ने दिया था. इसी बीच एक और मामला सामने आ गया है.
FIRST PUBLISHED : December 19, 2024, 17:32 IST