दतिया. दतिया जिला अस्पताल में बुधवार रात एक लेडी कांस्टेबल ने काफी देर तक हंगामा किया. लेडी कांस्टेबल सीने में दर्द की शिकायत लेकर जिला अस्पताल पहुंची थी. डॉक्टर से कहा कि पर्चे पर बेड रेस्ट लिख दो. डॉक्टर ने बेड रेस्ट के बजाए दवा लिखकर जाने को कहा तो लेडी कांस्टेबल भड़क गई और चिल्लाने लगी. अस्पताल में भीड़ जमा हो गई. अस्पताल में हंगामे की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. विवाद के बाद ड्यूटी डॉक्टर के सपोर्ट में मेडिकल कॉलेज एसोसिएशन आ गया है. एसोसिएशन ने महिला पुलिसकर्मी की शिकायत एसपी से करते हुए कार्रवाई की मांग की है.
दरअसल, पुलिस लाइन में पदस्थ महिला आरक्षक बुधवार रात जिला अस्पताल में सीने में दर्ज की शिकायत लेकर इलाज कराने पहुंची थी. अस्पताल में मौजूद डॉक्टर बघेल ने इलाज किया और इमरजेंसी वार्ड में एडमिट कर दिया. लेडी कांस्टेबल को कुछ ही देर बाद आराम मिल गया. लेडी कांस्टेबल ने डॉक्टर से अस्पताल के पर्चे पर बेड रेस्ट लिखने के लिए कहा लेकिन उसने इनकार कर दिया.
UP News : थाने पहुंचे SSP, थानेदार से बोले- ‘जरा पिस्टल निकालिए….’ फिर कर दिया सस्पेंड –
इनकार सुनते ही लेडी कांस्टेबल का पारा बढ़ गया. आरोप है कि महिला पुलिसकर्मी ने अस्पताल में ड्यूटी डॉक्टर से की गाली-गलौज. जोर-जोर से चिल्लाना शुरू कर दिया. शोर सुनकर ड्यूटी पर तैनात दूसरे डॉक्टर भी आ गए. देखते ही देखते मजमा लग गया. किसी तरह लोगों ने महिला पुलिसकर्मी को समझाया और मामले को शांत कराया.
बार-बार UAE जाते थे 5 युवक, कमाए 190 करोड़, पुलिस को लगी भनक, तरीका जान रह गई दंग
पूरी घटना अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं मामले को लेकर मेडिकल कॉलेज एसोसिएशन ने दतिया एसपी वीरेंद्र मिश्रा से शिकायत की. एसपी ने कहा कि लेडी कांस्टेबल के खिलाफ शिकायत मिली है. जांच कराई जा रही है. जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसी के अनुसार वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.
Tags: Datia news, Mp news, Shocking news, Weird news
FIRST PUBLISHED : December 5, 2024, 23:57 IST