Homeदेशवट सावित्री पर यहां से लगवाएं खूबसूरत मेहंदी, सिर्फ100 रुपए में चमक...

वट सावित्री पर यहां से लगवाएं खूबसूरत मेहंदी, सिर्फ100 रुपए में चमक जाएंगे हाथ

-


वट सावित्री का पर्व भारतीय संस्कृति में विवाहित महिलाओं के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है, क्योंकि इस त्योहार में महिलाएं अपनी पति की लंबी उम्र और सुख-समृद्धि के लिए व्रत रखती हैं और वहीं इस पर्व की तैयारी को लेकर महिलाएं उत्साहित होकर मेहंदी रचवाती हैं. ऐसे में बोकारो के सेक्टर 4 में मेहंदी कलाकारों द्वारा वट सावित्री पर्व को ध्यान रखते हुए राजस्थानी, लोटस, स्टाइलिश और बॉम्बे मेहंदी का खूब चलन है. इसमें महिलाएं पसंद अनुसार आकर्षक डिजाइन मेहंदी आर्टिस्ट द्वारा बनवा सकती हैं.

मेहंदी आर्टिस्ट मुकेश ने लोकल 18 से कहा कि वह 14 साल की उम्र से मेहंदी बनाने का काम कर रहे हैं और उनके पास लेटेस्ट डिज़ाइनर मेहंदी का कैटलॉग उपलब्ध है, जहां महिलाएं आकर्षक डिजाइन के मेहंदी का चुनाव कर किफायती दरों में मेहंदी लगवा सकती हैं. उनके पास ग्राहक मात्र 100 रुपए में एक हाथ पर स्टाइलिश मेहंदी और पीकॉक मेहंदी डिजाइन बना सकती हैं. वहीं दोनों हाथों पर फ्लोरल मेहंदी की कीमत 200 रुपए है. वहीं वट सावित्री स्पेशल दोनों हाथों में राजस्थानी डिजाइन की महेंदी की कीमत 300 रुपये है. दोनों हाथों में बॉम्बे डिजाइन मेहंदी की कीमत 500 रुपए है.

राजस्थानी डिजाइन मेहंदी की अधिक डिमांड 
मेहंदी आर्टिस्ट मकेश ने बताया कि वर्तमान में वट सावित्री पर्व में सबसे अधिक डिमांड राजस्थानी डिजाइन मेहंदी की आती है. इसमें महिलाएं कमल फूल, पति का नाम, फूल, पत्तियां, धार्मिक प्रतीक, लिखाना पसंद करती हैं और रोजाना उनके पास 6 से 10 ग्राहक मेहंदी डिजाइन बनाने के लिए पहुंचते हैं. वह सुबह 11:00 बजे से लेकर रात के 9:00 बजे तक दुकान का संचालन करते हैं. वहीं, वट सावित्री के खास मौके पर मेहंदी लगवाने आई ग्राहक रीता मिश्रा ने बताया कि वट सावित्री पर्व में महिलाएं सोलह श्रृंगार करती हैं, जिसमें मेहंदी भी बहुत जरूरी होती है, इसलिए उन्होंने मेहंदी लगवाई है.

Tags: Bokaro news, Jharkhand news, Latest hindi news, Local18



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts