Homeउत्तर प्रदेशवरमाला लेकर खड़ा था युवक, अचानक बाथरूम में चली गई दुल्हन, पीछे-पीछे...

वरमाला लेकर खड़ा था युवक, अचानक बाथरूम में चली गई दुल्हन, पीछे-पीछे पहुंचा दूल्हा, नजारा देख हुआ बेहोश!

-



गोरखपुर. गोरखपुर के खजनी थाना क्षेत्र के भरोहिया गांव स्थित शिव मंदिर में शुक्रवार को सीतापुर से एक युवक शादी करने पहुंचा. दुल्हन अपनी मां के साथ मंदिर में सात फेरे लेने पहुंची थी. दुल्हन जयमाला से पहले युवक को धोखा देकर शादी का सामान और ज्वेलरी लेकर मां के साथ फरार हो गई. जयमाल के समय दुल्हन अचानक बाथरूम जाने की बात कही लेकिन लेकिन वापस नहीं लौटी. दूल्हा हाथ में वरमाला लेकर इंतजार ही करता रहा.

जानकरी के मुताबिक, सीतापुर जिले के तंबौर थाना क्षेत्र के गोविंदपुर गांव का रहने वाले कमलेश कुमार की पहली पत्नी का निधन हो चुका है. 40 वर्षीय कमलेश घर संभालने और बच्चों की देखभाल के लिए दोबारा शादी करना चाहते थे, इसलिए अच्छे रिश्ते की तलाश में थे. इसी बीच सीतापुर में ही उनकी मुलाकात एक बिचौलिए से हुई. उसने शादी कराने का आश्वासन दिया. बिचौलिए ने एक युवती का फोटो दिखाया. कमलेश को युवती पसंद आ गई. बिचौलिए ने 30 हजार रुपये बात आगे बढ़ाने के नाम पर लिए.

खुशी-खुशी खरीदा AC का टिकट, स्टेशन पहुंचे तो गायब मिला पूरा कोच, दौड़े-दौड़े आए रेलवे अधिकारी, फिर जो हुआ…

कुछ दिन बाद बिचौलिया ने बताया रिश्ता पक्का हो गया है. गोरखपुर के खजनी थाना क्षेत्र के भरोहिया गांव के मंदिर पर तीन जनवरी को शादी की बात कही. कमलेश कुमार बिचौलिए की बात पर भरोसा कर पूरे परिवार के साथ शादी करने के लिए गोरखपुर पहुंचे. मंदिर पहुंचे तो दुल्हन अपनी मां के साथ सात फेरे लेने के आई थी. शादी की तैयारियां शुरू हुई. कमलेश ने दुल्हन को शादी का जोड़ा, साजो-श्रृंगार के सामान, नई साड़ियां और ज्वेलरी दी.

होटल में ठहरे थे 4 लड़के-5 लड़कियां, चुपके से पहुंची पुलिस, युवतियों का जवाब सुन सन्न रह गए अफसर, नहीं ले पाए एक्शन

पीड़ित कमलेश ने बताया, ‘जयमाल की तैयारी शुरू हो गई. मैं हाथ में वरमाला लेकर दुल्हन का इंतजार कर रहा था. दुल्हन शादी के जोड़े में थी. अचानक वह बाथरूम जाने की बात कहकर वहां से निकली. जब काफी देर तक वह वापस नहीं लौटी तो मैं भी पीछे-पीछे उसे तलाशने के लिए निकला. दुल्हन वहां से गहने और सामान लेकर फुर्र हो चुकी थी.’

अंदर से लॉक था ट्रेन का बाथरूम, RPF को लगी भनक, खुलवाते ही जो दिखा, फटी रह गई आंखें

कमलेश और उसके परिवार को गहरा झटका लगा. दुल्हन को कस्बे में खोजते रहे. मोबाइल पर दुल्हन की फोटो दिखाकर लोगों से पूछने रहे लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला. एसपी साउथ जितेन्द्र कुमार ने बताया ‘खजनी थाने की पुलिस को इस तरह की कोई शिकायत नहीं मिली है. अगर पीड़ित पक्ष शिकायत करता है तो पुलिस मामले की जांच कर कानूनी कार्रवाई करेगी.’

Tags: Bizarre news, Gorakhpur news, UP news, Weird news



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts