अभिषेक जायसवाल/वाराणसी: काशी विश्वनाथ में पर्यटकों की संख्या बढ़ रही है. दिसम्बर 2021 से अब तक करीब 17 करोड़ लोग काशी घूमने पहुंचे हैं. लगातार बढ़ते पर्यटन के बीच अब काशी में होटल इंड्रस्टी तेजी से बूम कर रही है. इन सब के बीच वाराणसी में 11 नए फाइव स्टार होटल बनाए जाएंगे. इन होटलों को 838 करोड़ की लागत से बनाया जाएगा.
होटल बनाने वालों में कई बड़े और नामचीन होटल ग्रुप भी शामिल हैं जिन्होंने बनारस में आलीशान होटल खोलने के लिए दिलचस्पी दिखाई है. टाटा ग्रुप के होटल कंपनीज के साथ बनारस बीड्स ब्रांडेड होटल लाने जा रहा है. जानकारी के अनुसार, यह होटल ढाई से तीन साल में बनकर तैयार होंगे. ग्रुप की मैनेजिंग डायरेक्टर शिवानी गुप्ता ने बताया कि यह होटल काशी में पर्यटकों की जरूरतों को पूरा करेगा.
शुरू हो चुके हैं 4 नए होटल
बता दें कि ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 4.0 में हुए एमओयू में करीब 449 करोड़ से 4 होटल शुरू हो चुके हैं. इनमें रिसोर्ट और वेलनेस सेंटर भी शामिल हैं. शुलटंकेश्वर मंदिर के करीब आनंदम स्प्रिचुअल वेलनेस सेंटर और रिसोर्ट शुरू हुआ है.
2025 में और रफ्तार पकड़ेगा पर्यटन
वाराणसी के पर्यटन अधिकारी आर के रावत ने बताया कि काशी में अभी रिकॉर्ड तोड़ पर्यटक आ रहे हैं. अगले साल 2025 में पर्यटकों की संख्या में और वृद्धि हो सकती है क्योंकि साल 2025 में प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन होगा तो प्रयागराज के साथ काशी में भी बड़ी संख्या में पर्यटक आएंगे.
FIRST PUBLISHED : July 3, 2024, 22:14 IST