वाराणसी: शराब कारोबारी के हाई प्रोफाइल हत्याकांड की गुत्थी लगातार उलझती जा रही है. हर दिन इस मामले में नए खुलासे हो रहे है.घटना के 72 घंटे बाद अब मृतक राजेन्द्र की मां ने कई चौकाने वाले खुलासे किए हैं. राजेन्द्र की मां शारदा देवी ने बताया कि राजेन्द्र अपने भतीजे विक्की और जुगनू से नफरत करता था और वेबजह ही वो उनकी पिटाई भी करता था.
राजेन्द्र जितनी नफरत अपने भतीजे विक्की और जुगनू से करता था उतनी ही नफरत विक्की भी राजेन्द्र से करता था. यही वजह थी कि दिवाली पर घर आए विक्की ने अपने दादी शारदा देवी से राजेन्द्र को मारने की बात भी कही थी. लेकिन उसकी दादी ने उसे किसी तरह समझाया बुझाया तो वह शांत हुआ और फिर वो वापस चला गया. हालांकि उसके कुछ घंटे बाद ही राजेन्द्र गुप्ता समेत उनकी पत्नी दो बेटे और एक बेटी की हत्या हो गई.
सभी को कनपटी और सीने में मारी गोली
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से यह बात सामने आई है कि गुप्ता फैमिली के मर्डर केस में सभी को कनपटी और सीने में गोली मारी गई है. डीसीपी काशी जोन गौरव बंसवाल ने लोकल 18 से बातचीत में बताया की इस सामुहिक हत्याकांड में पहले राजेन्द्र गुप्ता की हत्या हुई है उसके बाद उनके घर वालो को मारा गया है.
भतीजे विक्की पर पुलिस को शक
इस पूरे मामले में फिलहाल जांच जारी है और शक की सुई राजेन्द्र के भतीजे विक्की की तरफ इशारा कर रही है. इस घटना के बाद से विक्की गायब भी है जिसकी तलाश में पुलिस बेंगलुरु, दिल्ली समेत अन्य जगहों पर छापेमारी कर रही है.
28 साल पुराना बदला लेना चाहता था विक्की?
पुलिस के मुताबिक,28 साल पहले अपने माता पिता के हत्या और प्रॉपर्टी विवाद के चलते विक्की ने इस घटना को अंजाम दिया है.हालांकि सच क्या है यह पुलिस के इंवेसिगेशन के बाद ही साफ हो पायेगा.
FIRST PUBLISHED : November 8, 2024, 14:47 IST