Homeदेशवाह..दोस्ती हो तो ऐसी! कभी इस शख्स ने बचाई थी दो कबूतरों...

वाह..दोस्ती हो तो ऐसी! कभी इस शख्स ने बचाई थी दो कबूतरों की जान, आज दोनों पक्षी निभाते हैं युवक का साथ

-


Last Updated:

बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के चिरैया प्रखंड के रूपहारा गांव में लड्डू भक्त और उनके कबूतर की दोस्ती चर्चा में है. लड्डू भक्त ने एक बार कबूतर की जान बचाई थी, जिसके बाद उनकी कबूतर से दोस्ती गहरी हो गई. अब वे कबूतर को…और पढ़ें

X

Friendship

पूर्वी चंपारण:- सारस और आरिफ की दोस्ती देशभर में चर्चा का विषय बनी थी. पक्षी और इंसान के बीच की यह अनूठी मित्रता इंटरनेट पर खूब वायरल हुई थी. अब ऐसी ही एक और दोस्ती की कहानी सामने आई है बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के चिरैया प्रखंड के रूपहारा गांव से. यहां लड्डू भक्त और उनके कबूतर की दोस्ती चर्चा में है. लड्डू भक्त ने एक बार कबूतर की जान बचाई थी, जिसके बाद उनकी कबूतर से दोस्ती गहरी हो गई. अब वे कबूतर को कंधे पर बैठाकर बाइक से सैकड़ों किलोमीटर की यात्रा कर लेते हैं. कहते हैं कि मेरी जान भले ही चली जाए, लेकिन मेरे दोनों कबूतर सुरक्षित रहें. कोई लाखों की कीमत भी लगाए, तो मैं अपने कबूतरों का सौदा नहीं करूंगा.

जान बचाई, तो हो गयी दोस्ती
लोकल 18 से बातचीत में लड्डू भक्त ने बताया कि एक व्यक्ति बलि देने के लिए दोनों को काटने जा रहा था. हम इन दोनों को बचा लिए और बोले कि हम भक्त हैं, हमें यह दे दीजिए. व्यक्ति ने बदले में पैसा मांगा, तो 150 रुपया देकर मैं कबूतर को घर ले आया. उस दिन से ईश्वर की माया कि यह मेरे से अलग ही नहीं होता है. लगभग 5 महीने से दोनों कबूतर मेरे साथ हैं. एक का नाम हीरा है, तो दूसरे का जीरा है.

गजब की है यह दोस्ती
लड्डू भक्त दोनों को नाम से बुलाते हैं, जिसका नाम पुकारते हैं. वह इनके पास आ जाता है. लड्डू के अनुसार, दूर-दराज तक मेरे साथ चला जाता है. बाइक से 57 किलोमीटर तक इसको लेकर गए हैं. कितना भी स्पीड में होते हैं, यह उड़कर दूसरे जगह नहीं जाता और यह सिर्फ मेरी ही बात मानता है.

ये भी पढ़ें:- क्या तक्षक नाग के डंसने से सच में हो जाती है मौत, राजा परीक्षित की कहानी कितनी सच? एक्सपर्ट ने खोला राज

लाखों में भी नहीं करेंगे सौदा
Local 18 से लड्डू ने बताया कि कोई कितना भी रुपया दे, इसे नहीं बेचेंगे. इसका जान मुझे प्यारा है, मेरी भी जान चली जाए, पर इसकी जान सलामत रहे. कोई लाखों रुपया दे, फिर भी नहीं बेच सकते. पैसा इसका मुकाबला नहीं कर सकता है. कई लोग खरीदने आते भी हैं, एक व्यक्ति ने इसकी कीमत 11,000 लगा दी, फिर भी मैंने इसे नहीं बेचा. लड्डू भक्त ने कहा कि जब तक मेरी जान है, यह सलामत रहना चाहिए. इसका जान मुझे अपने जान से भी ज्यादा प्यारा है. इसको हमेशा संभाल कर रखेंगे.

homebihar

कबूतर और इंसान की यह दोस्ती इतनी पक्की, गांव के लोग देते हैं मिशाल



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts