हर मां-बाप की इच्छा होती है कि उसके बेटी की शादी अच्छे घर में हो, जहां वो खुश रहे. बेटी को अपने घर से विदा करने का दुख उनकी आंखों साफ देखा जा सकता है. लेकिन इसके बावजूद वे अपने दुख को किसी के सामने जाहिर नहीं होने देते. लेकिन एक वक्त ऐसा आता है, जब सब्र का बांध टूट जाता है. हर कोई फूट-फूटकर रोने लगता है. बेटियां भी अपने मां-बाप से दूर जाने के नाम पर फफक-फफककर रोती हैं. सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही दुल्हन की विदाई का वीडियो वायरल हो रहा है. लेकिन ये थोड़ा अलग मामला है. दरअसल, इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक दुल्हन कार में बैठी है और जोर-जोर से चिल्लाकर रो रही है. दूसरी ओर उसके मां-बाप हंसते हुए नजर आ रहे हैं.
इस वीडियो को देखने के बाद आपको भी हैरानी होगी. बेटी को रोते देख मां-बाप कुछ ऐसा कहते हैं कि दुल्हन खुद अपने हाथों से कार का दरवाजा बंद करने लग जाती है. वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक दुल्हन कार में बैठी है. उसकी विदाई हो रही है. ऐसे में वो जोर-जोर से रो रही है. लेकिन दूसरी ओर उसके मां-बाप और रिश्तेदार हंस रहे हैं. इस बीच वो लड़की रोते-रोते कच्चा बादाम, कच्चा बादाम भी करने लग जाती है. उसी दौरान उसके रिश्तेदार कार का दरवाजा खोल देते हैं और दुल्हन को बाहर आने को कहते हैं. ऐसे में दुल्हन तुरंत गाड़ी के गेट को बंद कर देती है और जोर से हंसने लग जाती है. वीडियो देखकर लगता है कि वो रोने का सिर्फ नाटक कर रही थी. हालांकि, ये वीडियो असली शादी का है या फिर मनोरंजन के उदेश्य से बनाया गया है, न्यूज 18 हिंदी इसके सच्चाई की पुष्टि नहीं करता है.