Homeक्राइमविदेश से आए मेहमान, एयरपोर्ट पर हुई यह गुस्‍ताखी, पलक झपकते लगी...

विदेश से आए मेहमान, एयरपोर्ट पर हुई यह गुस्‍ताखी, पलक झपकते लगी 58 लाख की चपत

-


Delhi Airport: इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचे दो विदेशी मेहमानों की गुस्‍ताफी काफी भारी पड़ गई. इन दोनों विदेशी मेहमानों ने अपनी इस गुस्‍ताखी के चलते पल भर में लाखों रुपए की चपत लगवा ली. वहीं, इस गुस्‍ताखी का खुलासा होने के बाद इन दोनों के ऊपर कानूनी शिकंजा भी कसना शुरू हो गया है. फिलहाल इस पूरे मामले की तफ्तीश कस्‍टम की प्रिवेंटिव टीम कर रही है. 

ज्‍वाइंट कमिश्‍नर ऑफ कस्‍टम वरुण कौंडिन्य ने बताया कि दोनों विदेशी मेहमानों की पहचान इस्माइल ज़ालोव और तुरल मम्मादोव के तौर पर हुई है. ये दोनों विदेश नागरिक मूल रूप से अज़रबैजान के नागरिक हैं और दुबई से आने वाली एयर दुबई एयरलाइंस की फ्लाइट FZ-441 से आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल थ्री पहुंच थे. एयरपोर्ट पर इन दोनों विदेशी नागरिकों की हरकतें संदिग्‍ध थीं. 

दोनों विदेशी मेहमानों से ही यह गुस्‍ताखी
उन्‍होंने बताया कि अज़रबैजान से आए दोनों यात्रियों की संदिग्‍ध हरकतें देखने के बाद प्रिवेंटिव टीम ने इन पर नजर रखना शुरू कर दिया. इन दोनों ने बैगेज बेल्‍ट से अपना सामान लिया और फिर कस्‍टम अधिकारियों की पोजीशन का आंकलन करने लगे. इसके बाद, दोनों विदेशी यात्रियों ने जैसे ही कस्‍टम का ग्रीन चैनल कॉस किया, कस्‍टम प्रिवेंटिव के अधिकारियों ने दोनों को जांच के लिए रोक लिया. 

और इस तरह लग गई 58 लाख की चपत
ज्‍वाइंट कमिश्‍नर ऑफ कस्‍टम वरुण कौंडिन्य ने बताया कि तलाशी के दौरान, इनके कब्‍जे से सोने की दो भारी भरकम चेन बरामद की गईं, जिनका वजन करीब 848 ग्राम था. भारतीय बाजार में दोनों गोल्‍ड चेन की कीमत करीब 58,45,883 रुपए आंकी गई है. चूंकि, दोनों विदेशी यात्रियों ने रेड चैनल में गोल्‍ड चेन का डिक्‍लरेशन नहीं दिया था, लिहाजा इसी गुस्‍ताखी के चलते दोनों को हिरासत में ले लिया गया. 

कस्‍टम ने दोनों आरोपियों को किया अरेस्‍ट
पूछताछ के दौरान, दोनों ने खुलासा किया कि बरामद की गई गोल्‍ड चेन दुबई से खरीदी थी और तस्‍करी के इरादे से भारत लेकर आए थे. इस खुलासे के बाद, कस्‍टम प्रिवेंटिव ने बरामद की गई दोनों गोल्‍ड चेन को जब्‍त कर लिया है. आरोपी इस्माइल ज़ालोव और तुरल मम्मादोव को कस्‍टम एक्‍ट की धारा 104 के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले की तफ्तीश अभी जारी है.

Tags: Airport Diaries, Airport Security, Delhi airport, IGI airport



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts