Homeदेशवे 5 बड़े प्‍लेन हादसे, कभी 583 तो कभी 329 की मौत,...

वे 5 बड़े प्‍लेन हादसे, कभी 583 तो कभी 329 की मौत, रूह कंपा देने वाला था मंजर

-


Nepal Plane Crash: नेपाल की राजधानी काठमांडू में उड़ान भरते सौर्य एयरलाइंस का प्‍लेन क्रैश हो गया. हादसे के समय प्‍लेन में क्रू मेंबर सहित कुल 19 लोग सवार थे. बजाया जा रहा है कि हादसे में 18 यात्रियों की जान चली गई है, जबकि प्‍लेन के पायलट को गंभीर रूप से घायल अवस्‍था में अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. प्‍लेन हादसों की बात करें तो बीते 54 सालों में 11788 प्‍लेन क्रैश हो चुके हैं, जिसमें 85 हजार से अधिक यात्री अपनी जान गंवा चुके हैं.

वहीं दुनिया के सबसे बड़े प्‍लेन क्रैश की बात करें तो यह क्रैश लॉस रोडियोस एयरपोर्ट पर 27 मार्च 1977 को हुआ था. इस क्रैश में पैन एयर और केएलएम एयरलाइंस के प्‍लेन में आपस में टकरा गए थे. दुनिया की सबसे भयावह हादसों में एक इस हादसे में कुल 583 यात्रियों और क्रू की मृत्‍यु हुई थी, जिसमें केएलएम के 234 यात्री और 14 क्रू मेंबर शामिल हैं. इस हादसे में पाम पैन के 396 में 335 पैसेंजर्स की मृत्‍यु हो गई थी.

माउंटेन से टकराया प्‍लेन, गई 520 की जान
दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा हादसा 12 अगस्‍त 1985 को टोक्‍यो से करीब 100 किमी की दूर पर हुआ था. इस हादसे में जापान एयरलाइंस की फ्लाइट 123 ने टोक्‍यो से ओसाका के लिए उड़ान भरी थी. उड़ान भरने के करीब 32 मिनट बाद प्‍लेन ताकामागहारा माउंटेन से टकरा गया था. इस हादसे में विमान में सवार 520 लोगों की मौत हुई थी, जिसमें 509 यात्री और 15 फ्लाइट क्रू मेंबर शामिल हैं. इस प्‍लेन क्रैश अब तक का सबसे बड़ा ऐसा हादसा है, जिसमें एक प्‍लेन के सबसे अधिक यात्रियों की जान गई थी.

हवा में टकराए दो प्‍लेन, गई 349 की जान
दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा प्‍लेन क्रेश दिल्‍ली के चरखी दादरी में हुआ था. 12 नवंबर 1996 को हुए इस हादसे में चिमकेंट से दिल्‍ली आ रही कजाकिस्‍तान एलरलाइंस फ्लाइट 1907 और दिल्‍ली से धाहरन जा रही सउदी एयरलाइंस की फ्लाइट 763 आपस में टकरा गए थे. इस हादसे में 349 लोगों की मृत्‍यु हो गई थी. यह एयर क्रैश हवा में होने वाली सबसे खतरनाक हादसों में शामिल है. इस हादसे में विमान में सवार एक भी यात्री जीव‍ित नहीं बचा था.

पेरिस के करीब जंगल में हुआ प्‍लेन क्रैश, गई 346 की जान
दुनिया का चौथे सबसे बड़े हादसे में तुर्की एयरलाइंस से जुड़ा है. तुर्की एयरलाइंस की फ्लाइट 981 ने ओरली एयरपोर्ट से लंदन के लिए उड़ान भरी थी. उड़ान भरने के कुछ समय बाद विमान के कार्गो का गेट प्‍लेन से अगल हो गया, जिसकी वजह एक बड़ा विस्‍फोट हुआ. इसके बाद, प्‍लेन की ऊपरी मंजिल ढह गई. कुछ समय बाद यह प्‍लेन गोता लगाते हुए पेरिस के उत्‍तर-पूर्व स्थित जंगल में क्रैश हो गया था. इस हादसे में प्‍लेन में सवार सभी 346 यात्रियों की मौत हो गई थी.

आयरलैंड में क्रैश हुआ एयर इंडिया का प्‍लेन, गई 329 की जान
दुनिया का सबसे बड़ा हादसा भारत की एयर इंडिया से जुड़ा हुआ है. 23 जून 1985 को एयर इंडिया का फ्लाइट 182 ने टोरंटो से उड़ान भरी थी. इस फ्लाइट को मॉन्ट्रियल से लंदन होते हुए दिल्‍ली पहुंचना था. आयरलैंड के दक्षिणी-पश्चिमी तट के करीब प्‍लेन के कार्गों में अचानक एक बड़ा विस्‍फोट हुआ और यह प्‍लेन क्रैश कर गया. इस हादसे में विमान में सवार सभी 307 यात्रियों और 22 चालक दल के सदस्‍यों की मृत्‍यु हो गई थी.

Tags: Air india, Airport Diaries, Aviation News, Plane Crash



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts