Homeक्राइमशख्स को देखते ही पुलिस ने रोका... 12 साल का लड़का हो...

शख्स को देखते ही पुलिस ने रोका… 12 साल का लड़का हो चुका था 21 का, अफसरों में मच गई खलबली, फिर जो हुआ…

-



नई दिल्ली. 9 साल पहले एक 12 साल का बच्चा दिल्ली से गायब हो गया था. घरवालों ने दिल्ली पुलिस को बच्चे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. एक दिन अचानक ही दिल्ली पुलिस को एक फोन आया. इस फोन के आने के बाद अफसरों में खलबली मच गई. आनन-फानन में दिल्ली पुलिस ने एक टीम का गठन किया और यूपी के लिए रवान कर दिया. जब यूपी में दिल्ली पुलिस पहुंची तो उस शख्स को देखने के बाद दंग रह गई.

दिल्ली की जहांगीर पुरी थाना ने ऑपरेशन मिलाप के तहत 21 साल के लापता लड़के को ढूंढ निकाला है. लेकिन, इस लड़के को खोजने में दिल्ली पुलिस को पूरे 9 साल लग गए. दिल्ली पुलिस की उत्तर-पश्चिम जिले की पुलिस ने लड़के के मां-बाप और उसके पूरे परिवार को बड़ा उपहार दिया है. लेकिन, इस कहानी के पीछे दिल्ली पुलिस की सालों की मेहनत है.

ऐसे हुई बरामदगी
जहांगीर पुरी थाने में एक बच्चे की गुमशुदगी की रिपोर्ट 16.10.2015 को दर्ज की गई थी. जिस समय लड़का गायब हुआ था उस समय उसकी उम्र 12 साल थी. अब लड़का 21 साल का हो गया है. दिल्ली पुलिस के उत्तर-पूर्व डीसीपी अभिषेक धानिया के मुताबिक, ‘दिनांक 16.10.2015 को जहांगीर पुरी में एफआईआर संख्या 937/2015 के तहत एक नाबालिग के लापता होने की सूचना दी गई थी. दिल्ली पुलिस वर्षों तक अथक प्रयास के बावजूद मामला सुलझा नहीं पा रही थी. हालांकि, ‘ऑपरेशन मिलाप’ की पहल के तहत एएसआई अशोक कुमार और एएसआई सीमा लगतार इस पर काम कर रहे थे.

12 साल में लापता, 21 साल में बरामद
धानिया ने कहा, ’30 नवंबर 2024 को लापता लड़के के बारे में यूपी में होने की जानाकारी मिली. दिल्ली पुलिस की टीम स्थानीय पुलिस अधिकारियों की सहायता से खंगेरूर, थाना निधौली कलां, उत्तर प्रदेश पहुंची और कुछ ही घंटे में ढूंढ लिया गया. इस टीम में इंस्पेक्टर की देखरेख में एएसआई अशोक कुमार और एएसआई सीमा की एक समर्पित टीम शामिल थी. इसमें जहांगीर पुरी एसीपी और एसएचओ ने भी अथक प्रयास किया. एएसआई अशोक कुमार और एएसआई सीमा के प्राथमिक प्रयासों ने नौ वर्षों के बाद प्रेम चंद का पता लगाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.’

‘ऑपरेशन मिलाप’ के तहत दिल्ली पुलिस की प्रतिबद्धता उजागर होती है. इस ऑपरेशन का मकसद ही लापता और अपहृत व्यक्तियों को उनके परिवारों से मिलाना है. दिल्ली पुलिस ने प्रेम चंद को उनके परिवार से मिला दिया है. दिल्ली पुलिस उस लड़के को आगे भी परमार्श दे रही है.

Tags: Delhi news, Delhi police, UP news



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts