रीवा: मध्य प्रदेश में रीवा के रहने वाले 26 वर्षीय अमन मिश्रा साइकिल चलाने में माहिर हैं. दोस्तों के साथ छोटी सी शर्त ने उनका नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड 2024 में दर्ज कराने का मौका दिया है. अमन ने यह यात्रा दिल्ली से अयोध्या धाम तक साइकिल से की, जिसमें उन्होंने 32 घंटे में 750 किलोमीटर साइकिल चलाई और रिकॉर्ड अपने नाम किया.
अमन रीवा के हुजूर तहसील के छोटे से गांव भेड़ा के रहने वाले हैं. दिल्ली में रहकर कोचिंग करते थे और वहीं दोस्त की चुनौतीपूर्ण बात पर उन्होंने राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में साइकिल से पहुंचने की बात स्वीकार कर ली. मात्र तीन दिन में दिल्ली से अयोध्या का सफर तय किया था.
शर्त से जुड़ चुका था सम्मान
अमन कहते हैं कि मुझे भी पहले नहीं लगा था कि मैं कर पाऊंगा, क्योंकि माता-पिता को इस बात की जानकरी होने पर वह लोग परेशान हो गए थे. सपोर्ट नहीं होने पर मेरा मन भी उदास था. लेकिन, शर्त के साथ सम्मान जुड़ चुका था. मैं बिना कुछ सोचे चल पड़ा. तीन दिन में दिल्ली से अयोध्या पहुंच गया. मैंने यह सफर कुल 32 घंटे में 750 किलोमीटर साइकिल चलाकर पूरा किया. इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड 2024 में मेरा नाम दर्ज हो गया.
साइकिल मैराथन करा रहे
अब अमन मिश्रा रीवा में एनबी साइकिल मैराथन 3 नवंबर को करवा रहे हैं, जिसमें कई राज्य से राइडर आएंगे. इसमें मंत्री राजेंद्र शुक्ल मुख्य अतिथि होंगे. रीवा में अब तक धावकों के लिए मैराथन होती आई है, लेकिन साइकिल मैराथन पहली बार होने जा रही है, जो आम लोगों के लिए भी देखना दिलचस्प हो सकता है. अमन ने बताया कि भविष्य में साइकिल राइडिंग का एक ट्रेनिंग सेंटर खोलना चाहते हैं, जहां बच्चे कुछ अलग करने की सोच सकें.
FIRST PUBLISHED : September 22, 2024, 19:09 IST